इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र में झगड़ा होने की सूचना पर पुलिस पहुंची तो दो लोगों ने पुलिस वालों से ही विवाद करते हुए झुमाझटकी की दी और उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंककर कांच फोड़ दिए। मामले में पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ केस दर्ज किया है।
घटना बाणगंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवकंठ नगर की है। थाने में एएसआई दिनेश त्रिपाठी की शिकायत पर पुलिस ने मेहरबान सिंह निवासी शिवकंठ नगर व क्षेत्र में ही रहने वाले विकास के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने मारपीट तोडफ़ोड़ व धमकी देने के मामले में केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक कल एएसआई दिनेश त्रिपाठी क्षेत्र में होटल लाज की चेकिंग कर रहे थे। इस बीच उन्हें सूचना मिली कि भारत और कांटे के पास कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं जहां पर भारी भीड़ लग गई है। सुचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को देख झगड़ा कर रहे लोग भागने लगे। उनमे से एक युवक को पुलिस ने पकड़ा तो क्षेत्र में रहने वाले मेहराबन सिंह और उसका लड़का विकास आया और पकड़े युवक को छुड़ाने के लिए आए और भीड़ इक्क्ठा कर पकड़े युवक को छुड़ाने की कोशिश करने लगे। विरोध किया तो पुलिसबल व एएसआई दिनेश त्रिपाठी के साथ बदसूलुकी, झूमाझटकी कर गालियां देने लगे।तभी आरोपियों ने सड़क पर पड़े पत्थर से थाने की गाडी के काच फोड़ दिए जिन्हे पकडऩे के लिए उतरे तो दोनों पिता पुत्र भाग निकले। मामले में पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।
इंदौर
विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस से विवाद, झूमाझटकी कर गाड़ी पर पत्थर फेंके
- 02 Jan 2023