Highlights

इंदौर

विश्राम बाग के समीप गार्डन में चलेगी किड्स ट्रेन

  • 07 Dec 2022

इंदौर। शहर के प्रसिद्ध आस्था के केन्द्र रणजीत हनुमान मंदिर के समीप विश्राम बाग परिसर स्थित गार्डन में किड्स प्ले जोन का निर्माण किया गया है। यहां अंतरराष्ट्रीय स्वीमिंग पुल निर्माण का काम भी अंतिम चरण में है। इसी क्रम में अब किड्स ट्रेन चलाने की योजना भी शामिल की गई है। स्मार्ट सिटी द्वारा इसका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। प्रस्ताव को जनवरी में होने वाली मेयर इन कौंसिल की बैठक में रखा जाएगा। पूर्व महापौर मालिनी गौड़ ने वर्ष 2017 में 20 करोड़ रुपए यहां होने वाले विकास कार्यों के लिए स्वीकृत किए थे। इसके बाद बगीचा, किड्स जोन और स्वीमिंग पुल का काम शुरू हुआ। बगीचा, किड्स जोन कई माह पहले तैयार हो गए हैं। फरवरी में पुल का काम भी खत्म हो जाएगी। इसी बीच, कई दिनों से यह मांग उठ रही थी कि किड्स जोन में आने वाले बच्चों के लिए ट्रेन का संचालन किया जाए। मांग को गंभीरता से लेते हुए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट ने प्रस्ताव की तैयारी कर ली है।
इस संबंध में दिव्यांक सिंह, सीईओ, स्मार्ट सिटी ने बताया कि शहर में कहीं भी बच्चों की ट्रेन नहीं है। विश्राम बाग में बगीचा तैयार हो गया है, इसलिए यहां किड्स ट्रेन चलाई जाएगी। इसका प्रस्ताव शीघ्र तैयार किया जाएगा। प्रस्ताव पर सहमति मिलते ही ट्रेन को लेकर काम शुरू कर देंगे।