वीआइपी नंबर चाहने वाले 21 जुलाई की रात 12 बजे तक लगा सकेंगे बोली
इंदौर। परिवहन विभाग द्वारा वाहनों के वीआइपी नंबरों को बेचने के लिए आनलाइन नीलामी शुक्रवार से फिर शुरू की जाएगी। यह नीलामी 21 जुलाई तक जारी चलेगी। लोग इंदौर आरटीओ में खाली पड़े 44 हजार से अधिक नंबरों में से अपने पंसदीदा नंबर ले सकेंगे। हालांकि इस बार भी कारों के नंबरों की नई सीरीज शुरू होने की उम्मीद कम है। पिछली नीलामी में करीब 30 नंबर बिके थे।
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में वीआइपी नंबर इंदौर में सबसे अधिक कीमत पर बिकते हैं। परिवहन विभाग द्वारा पूरे मध्य प्रदेश में वीआइपी नंबरों के शौकीनों के लिए हर माह में दो बार वीआइपी नंबर की आनलाइन नीलामी आयोजित की जाती है। इसमें हर माह की एक से लेकर सात तारीख और 15 से लेकर 21 तारीख तक वाहनों के वीआइपी नंबरों की नीलामी होती है। इसमें आवेदक नंबर की आधार राशि भरकर शामिल होता है और एक ही दावेदार होने पर उसे आधार कीमत में ही नंबर मिल जाता है, लेकिन एक से अधिक दावेदार होने पर दोनों बोली लगाते हैं।
सात दिन में जमा करना होती है राशि
अधिकतम बोली लगाने वाले को विजेता घोषित किया जाता है। आवेदक को विजेता घोषित होने के बाद अगले सात दिनों में आधार कीमत से अतिरिक्त राशि को जमा कराना होता है। इसके बाद परिवहन विभाग उन्हें एक अधिकार पत्र जारी करता है जिसके आधार पर वाहन को अगले 60 दिनों में पंजीयन करवाना होता है। 60 दिन में ऐसा नहीं करवा पाने पर परिवहन विभाग द्वारा नंबर को सीज कर लिया जाता है और उसे फिर से नीलामी में डाल दिया जाता है। पंजीयन की व्यवस्था केंद्र सरकार के सर्वर पर जाने के बाद विभाग बिना बिके वीआइपी नंबरों को बिना किसी बोली के सिर्फ सात हजार रुपये में सीधे शोरूम से बेचना शुरू कर देगा।
इंदौर
वाहनों के वीआइपी नंबरों की नीलामी 15 जुलाई से फिर होगी शुरू
- 14 Jul 2022