Highlights

इंदौर

वाहनों के वीआइपी नंबर के लिए आज से फिर लगेगी बोली

  • 01 Jun 2022

इंदौर। अपने वाहनों पर वीआइपी नंबर के शौकीन लोग बुधवार से फिर वीआइपी नंबर खरीद सकेंगे। हालांकि इस बार कोई नई सीरीज नहीं होने से कम नंबर बिकने की आशंका है। पिछली बोली में भी केवल 31 नंबर बिके थे। इसमें से भी किसी भी नंबर पर दो दावेदार नहीं थे। जिससे नंबर अपनी बेस कीमत पर ही बिक गए थे।
परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार माह में दो बार वीआइपी नंबरों की बोली आयोजित की जाती है। 1 से लेकर 7 और 15 से लेकर 21 तारीख तक इन नंबरों की नीलामी का आयोजन किया जाता है। इसमें आवेदक किसी भी वीआइपी नंबर की बेस प्राइस की राशि को जमा कर नीलामी में हिस्सा ले सकता है। एक से अधिक दावेदार होने पर ज्यादा बोली लगाने वाले को नंबर दिया जाता है। 1 जून से बोली शुरू होगी जो 7 जून की रात 11.55 बजे तक जारी रहेगी। इसके बाद रात 12 बजे तक विजेता घोषित कर दिया जाएगा। लेकिन अगर किसी नंबर पर दो दावेदार होंगे तो बोली देर रात तक भी चल सकती है। इसमें हर 15 मिनट पर दावेदार को बोली बढ़ाना पड़ती है।
इंदौर में बिकते हैं सबसे ज्यादा नंबर - अधिकारियों ने बताया कि अभी कोई नई सीरीज नहीं आई है जिससे इस बार कम रुझान देखने को मिल सकता है। नई सीरीज के खुलने पर कई बार 100 से अधिक नंबर बिक जाते हैं। प्रदेश में सबसे अधिक नंबर इंदौर में बिकते हैं। कार का 0001 नंबर सबसे अधिक 13 लाख रुपये तक में बिक चुका है। हालांकि अन्य नंबर भी अपनी कीमत से अधिक कीमत पर बिक जाते है। लेकिन कार के 0007, 0009, 7777, 9999, 0909 जैसे नंबरों के लिए काफी प्रतिस्पर्धा रहती है। लोग महंगी कीमत देकर भी यह नंबर लेना चाहते हैं। इंदौर में 44000 वीआइपी नंबर खाली पड़े हुए है।