इंदौर। वाहन चोर गिरोह के सदस्य चोरी का वाहन बेचने की फिराक में थे, इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली तो उन्हें घेराबंदी कर धरदबोचा। पकड़ाए आरोपियों में से एक के पास करीब पौने फीट का चाकू मिला। वहीं आरोपियों से चोरी की गाडिय़ां भी बरामद की गई है। आरोपी ने बाणगंगा, एरोड्रम एवं देवास से वाहन चोरी किए हैं।
मुखबिर से क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि तीन संदिग्ध वाहन चोर , चोरी की बाइक सस्ते में बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में है। इस पर टीम ने बाणगंगा पुलिस के साथ मिलकर घेराबंदी कर रवि उर्फ मेम डागर, ऋतिक पाटिल और आयुष उर्फ भेरु उर्फ भूपेंद्र सभी निवासी गांधीनगर को पकडा । तलाशी लेने पर ऋतिक के पास से करीब पौने दो फीट का तेज धारदार चाकू मिला। रवि डागर के विरुद्ध वाहन चोरी, आम्र्स एक्ट, मारपीट जैसे 6 अपराध थाना बाणगंगा में पहले से एवं आरोपी आयुष के विरुद्ध लूट एवं चोरी के 3 अपराध पहले से दर्ज हैं। बाइक के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा एक वारदात बाणगंगा क्षेत्र के नरवल कांकड़ से दोपहिया वाहन चोरी , दूसरी वारदात जिला देवास के थाना बरोड़ क्षेत्र के डबल चोकी और चापडा के बीच से एक मोटर साइकिल एवं तीसरी वारदात थाना एरोड्रम क्षेत्र के कालानी नगर से फरियादी की एक दोपहिया वाहन चोरी करना स्वीकार किया।
इंदौर
वाहन चोर गिरोह पकड़ाया, चोरी की गाडिय़ां और चाकू बरामद
- 15 Mar 2023