इंदौर> इंदौर। भंवरकुआं पुलिस ने एक चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है। आरोपी महंगी और रेसर बाइक को निशाना बनाते और चोरी कर भाग जाते। आरोपी इन गाडिय़ों को इस्तेमाल लूट के लिए भी कर रहे थे।
पुलिस ने रिंग रोड से मनोज यादव पिता हरिनारायण यादव , करण पिता संतोष जोशी, विकास उर्फ नीरज उर्फ अंग्रेज पिता अरुण तिवारी सभी निवासी पीथमपुर, सोयब खान पिता मो. लियाकत अली निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी चंदननगर और एक हरदा के नाबालिग को गिरफ्तार किया है। आरोपी चोरी की मोटर साइकिल बेचने के लिए घूम रहे थे। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 13 मोटर साइकिल, 10 मोबाइल बरामद किए गए हैं। जिनकी कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी शहर के साथ ही सीमावर्ती जिलों में भी वारदात किया करते थे। गैंग चोरी में नाबालिग की मदद से वारदात किया करते थे। यह शहर में घूमते और रेसर बाइक को चुरा लेते थे। इन बाइक की मदद से सुनसान इलाके में घूमकर पैदल घूमने वालों को अपना निशाना बनाते। इस तरह से बदमाशों के पास से मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। आरोपियों के पास से मोडिफाई बाइक भी बरामद की गई है। जिसका इस्तेमाल लूट के लिए कर रहे थे।
फ्लैट से नकदी व जेवर चुरा ले गए
पलासिया थाना क्षेत्र में एक सूने फ्लैट में चोरों ने धावा बोला और नकदी जेवर चुरा ले गए। पुलिस के मुताबिक चोरी की वारदात विमलश्री क्राउन अपार्टमेंट में रहने वाले परेश पिता पुष्पेन्द्र जैन के यहां 5 जनवरी की रात को हुई। कल पुलिस ने केस दर्ज किया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि अज्ञात बदमाश ने फ्लैट के दरवाजे की कुंडी तोड़कर प्रवेश किया और घर का सामान बिखेर दिया। बदमाशों ने अलमारी में रखी सोने की चेन, चांदी के सिक्के, घड़ी और नकदी 20 हजार रुपए रुपए चुरा लिए।
इंदौर
वाहन चोरों से 13 गाडिय़ां बरामद, रेसर गाडिय़ों के मदद से लूट भी की
- 10 Jan 2023