Highlights

इंदौर

वर्चुअल दुनिया में हमें हमारी सुरक्षा का ध्यान स्वयं रखना होगा-वरुण कपूर

  • 23 Jul 2022

इंदौर। स्कूल प्रिंसीपल सायबर एजुकेशन ओजस्वी अभियान के अन्तर्गत अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को सायबर अपराध एवं सायबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देष्य से समस्त शासकीय स्कूलों एवं निजी स्कूलों के प्राचार्यो को प्रशिक्षित करने का अभिनव प्रयास डा. वरूण कपूर-अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रारंभ किया गया है । इसके अंतर्गत इन्दौर जिले के लगभग 800 स्कूलों के प्राचार्यो को प्रशिक्षित किये जाने का लक्ष्य रखा गया है । इसी अभिनव प्रयास की प्रथम कार्यषाला का आयोजन प्रीतमलाल दुआ सभाग्रह में आयोजित किया गया जिसमें 157 शासकीय स्कूल के प्राचार्यों द्वारा भाग लिया गया ।
कार्यशाला के प्रारंभ में जिला षिक्षा अधिकारी  मंगलेष कुमार व्यास, एडीपीसी नरेन्द्र जैन, ग्रन्थपाल श्रीमती लिली डाबर द्वारा डॉं. वरूण कपूर-अति. पुलिस महानिदेषक का पुष्पगुच्छ भेट कर स्वागत किया गया । डॉ. कपूर ने सायबर स्पेस सुरक्षा के मापदंड नहीं अपनाना, नियमों की जानकारी न होना एवं असली दुनिया के मापदंड वर्चुअल वल्र्ड में अपनाना ही सायबर अपराध बढऩे का मुख्य कारण होना बताते हुये कहा गया कि इस वर्चुअल दुनिया में हमें हमारी सुरक्षा का ध्यान स्वयं रखना होगा । सायबर मंत्र के रूप में डॉं. कपूर ने प्राचार्यो को बताया कि- सुरक्षा के मानक मापदण्डों को अपनाते हुये सायबर स्पेस का उपयोग करना चाहिये । शार्टकट एवं प्रलोभन में न फंसे । सायबर वल्र्ड में किसी भी गतिविधि को पूर्ण जानकारी के साथ सोच समझ कर करें। किसी पर भी अंधा विष्वास न करें और स्वयं की जानकारी को सुरक्षित रखें ।
कार्यशाला का संचालन अध्यापिका सुनयना शर्मा द्वारा किया गया । कार्यशाला में मुख्य रूप से जिला शिक्षा अधिकारी  मंगलेष कुमार व्यास, एडीपीसी नरेन्द्र जैन एवं गं्रथपाल लिली डाबर सम्मिलित हुये । कार्यक्रम के अंत में जिला शिक्षा अधिकारी  मंगलेष कुमार व्यास एवं एडीपीसी  नरेन्द्र जेन द्वारा डॉं. वरूण कपूर को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया ।