Highlights

इंदौर

शुक्ला घर-घर तो भार्गव अभी भी नेताओं के घर कर रहे संपर्क

  • 18 Jun 2022

इंदौर। शहर में नगर निगम चुनाव को लेकर सभी दलों के प्रत्याशियों का जनसंपर्क का सिलसिला शुरु हो गया है लेकिन इससे पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने नाम के पहले से ही घर- घर जाकर जनसंपर्क करने का सिलसिला शुरु कर दिया था। शहर में एक नंबर विधानसभा के बाद 4 फिर 5 उसके बाद शुक्रवार को शुक्ला 3 नंबर विधानसभा के कई वार्डों में पहुंचे और लोगों से उनकी समस्याओं को सुन समर्थन देने की अपील की। इसके साथ ही भाजपा प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव अभी भी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के घर जाकर उनसे मेल मुलाकात कर रहे हैं। शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने विधानसभा 3 के कई वार्डों में जनसंपर्क किया। इस दौरान उनका कई मंचों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। वार्डों की गलियों में घूम-घूम कर उन्होने लोगों से आर्शीवाद मांगा साथ ही समस्याओं को भी पूछा। इस दौरान कांग्रेस नेता पिंटू जोशी समेत कई नेताओं उनके साथ रहे।