इंदौर। बाल विनय मंदिर, छत्री बाग और डेवलपमेंट फाउंडेशन द्वारा यूएनओ द्वारा दिए गए सस्टेनेबल गोल के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर परिसंवाद का आयोजन किया गया।अध्यक्षता शिक्षा शास्त्री माधव परांजपे ने की।
इस मौके पर श्री परांजपे ने कहा कि हमारी शिक्षा पद्धति ऐसी होनी चाहिए कि जो विधार्थी का सर्वांगीण करे। प्रत्येक शिक्षक का दायित्व है कि वह विधार्थी को सभी जानकारी दे,जो उसके जीवन को उन्नति के मार्ग पर ले जाए। उन्होंने आगे कहा कि शिक्षक और विधार्थी में आपसी सामंजस्य होना बहुत जरूरी है,क्योंकि शिक्षा का मकसद संवेदनशील और संस्कारित मानव का निर्माण करना। इस मौके पर श्री परांजपे का सम्मान डा.मंजू व्यास, कृष्ण कुमार अष्टाना और भानुकूमार जैन ने किया।कार्यक्रम का संचालन श्याम पांडे ने किया।आभार माना श्री मुकुंद कुलकर्णी ने। कार्यक्रम में माधव विद्यापीठ,ब्राइट स्कूल,प्रेस्टीज स्कूल,वैष्णव अकादमी,सत्य साई विधा विहार,देवी अहिल्या शिशु विहार , छत्री बाग बाल विनय मंदिर, शासकीय नूतन विद्यालय आदि के प्राचार्य एवं के शिक्षक उपस्थित थे।
इंदौर
शिक्षा का मकसद संवेदनशील और संस्कारित मानव तैयार करना : डा. परांजपे
- 25 Apr 2022