इंदौर। क्राइम ब्रांच की टीम ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से चोरी के दो वाहन बरामद कर लिए गए हैं। इसी प्रकार रेलवे पुलिस ने ट्रेनों में मोबाइल उड़ाने वाले को पकड़ा, जिसने दो वारदात स्वीकारी है।
क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि एक वाहन चोर व्यक्ति चोरी की मोटर साईकल सस्ते में बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है इस पर टीम ने दबिश देकर चंदन तिवाकरी निवासी बाणगंगा को गिर तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके द्वारा एमआईजी क्षेत्र के महाकाल रेस्टोरेंट के पीछे वाली गली से फरियादी की एक मोटरसाइकिल चुराई गई थी वहीं तुकोगंज थाना क्षेत्र के होटल कंचन तिलक के सामने से फरियादी की एक मोटर साइकल ले उड़ा था। पुलिस ने उसके पास से चोरी के दो वाहन जब्त कर लिए हैं वहीं पूछताछ जारी है ताकि अन्य घटनाओं के संबंध में भी पता चल सके।
जीआरपी (रेलवे पुलिस) ने बताया कि पिछले दिनों इंदौर रेलवे स्टेशन से एक यात्री का मोबाइल बाग टांडा का बग्घु पिता बियान सिंह मोबाइल उड़ाकर भाग गया था पुलिस ने सीडीआर के आधार पर बग्घू को घेराबंदी कर उसके घर से गिरफ्तार किया। आरोपी ने एक और मोबाइल चोरी करने की वारदात कबूली की है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगा जिसे पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया गया। अब पुलिस उससे अन्य वारदातों के सबंध में पूछताछ कर रही है।
इंदौर
शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, ट्रेन में मोबाइल उड़ाने वाला भी धराया
- 06 Mar 2023