पीडि़ता ने विवाह का दबाव बनाया तो कर दिया इनकार
इंदौर। एक युवती को शादी का झांसा देकर युवक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। जब पीडि़ता ने शादी का दबाव बनाया तो युवक ने इनकार कर दिया। मामले में पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
औरंगाबाद में रहने वाली 21 वर्षीय युवती की शिकायत पर चंदन नगर पुलिस ने चंदननगर 7 नंबर गली में रहने वाले नावेद पिता मोहम्मद खान के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट की धारा में केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक 10 सितंबर को आरोपी ने शादी का बोलकर युवती को इंदौर बुला लिया, फिर इंदौर से वाहन से राजस्थान के उदयपुर जिले के डबोक ले गया, जहां शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा, फिर इंदौर में भी अपने दोस्तों के अलग-अलग रूम पर ले जाकर दुष्कर्म करता रहा। आरोपी को कई बार शादी का बोला पर वह भरोसे में रख दुष्कर्म करता रहा। मामले में पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।
उधर, खजराना थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली एक 14 वर्षीय किशोरी को 2 साल से छेड़छाड़ कर परेशान कर रहे युवक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। खजराना पुलिस के मुताबिक 14 वर्षीय किशोरी की शिकायत पर े वैभव लक्ष्मी नरर खजराना में रहनषे वाले दीपेश लोधी के खिलाफ 354 पाक्सो एक्ट की धारा में केस दर्ज किया है। रिपोर्ग में किशोरी नषेबताया कि आरोपी उसे 2 साल से परेशान कर रहा है। वह जब भी कहीं आती-जाती है तो आरोपी रास्ते में रोककर छेड़छाड़ करता है। आरोपी से परषेशान होकर घरना की जानकारी परिजन को दी, जिसके बाद वह उसषे थाने लेकर पहुंचे।
इंदौर
शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म
- 05 Jan 2023