इंदौर। पीथमपुर के थाना सेक्टर-1 पुलिस ने लुटेरी दुल्हन को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया है। नगर पुलिस अधीक्षक तरुणेंद्र सिंह बघेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक लोकेश सिंह भदौरिया के नेतृत्व में विशेष टीम ने गैंग को पकड़ा।
पुलिस केअनुसार पीथमपुर थाना सेक्टर 1 औद्योगिक क्षेत्र में 28 मई को फरियादी नरेश वर्मा पिता जसवंत वर्मा निवासी लोधी मोहल्ला पीथमपुर ने रिपोर्ट लिखाई थी कि उसके साथ किसी महिला द्वारा शादी करके लूट की गई एवं महिला उसके दो लाख रुपये लेकर फरार हो गई। इसके तहत पीथमपुर पुलिस द्वारा महिला के खिलाफ धारा 420 का अपराध पंजीबद्घ कर जांच की कार्रवाई की गई। फरियादी नरेश वर्मा ने बताया कि उससे शादी के नाम पर दो लाख लेकर दुल्हन तीन दिन बाद फरार हो गई थी। आरोपितों के नाम राजू शंकरलाल उम्र 35 वर्ष, कैलाश नारायण वर्मा उर्फ कैलाश शर्मा निवासी जयसिंह पुरा उज्जौन व महिला ज्योति शंकर लाल सांकला उम्र 32 वर्ष निवासी रत्नाखेडी उज्जौन बताया गया। साथ ही लूटी गई धनराशि को बरामद कर लिया गया है। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक सैयद अहमद, केके परिहार, चंद्रशेखर पटेल, यशवंत सिंह योगी, मनीष चौहान, बालकृष्ण मिश्रा, जान मोहम्मद, लक्ष्मी वर्मा, नेहा कुशवाह आदि का सराहनीय योगदान रहा।
इंदौर
शादी का झांसा देकर लूट करते थे, गैंग केसदस्य गिरफ्तार
- 01 Aug 2022