इंदौर। अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में एक युवती को आरोपी ने शादी की बात करने के बहाने होटल में बुलाया और उसके अश्लील फोटो खींचकर सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार अन्नपूर्णा में रहने वाली 19 वर्षीय सिमरन परिवर्तित नाम की रिपोर्ट पर आरोपी समर्थ उर्फ समार निवासी समाजवादी इंदिरा नगर के खिलाफ धारा 354 385 और 509 का प्रकरण दर्ज किया है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि 1 अगस्त शाम 4 बजे आरोपी समर्थ ने उसे चाणक्यपुरी चौराहा स्थित होटल में शादी की बातचीत करने के लिए बुलाया था मैं वहां पहुंची तो आरोपी ने अश्लील हरकत की और फोटो खींच लिए आरोपी ने धमकी दी कि अगर घटना की जानकारी परिजन या पुलिस को दिए तो यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा।
इंदौर
शादी के बहाने होटल में बुलाकर अश्लील फोटो खींचे
- 08 Nov 2022