Highlights

इंदौर

शादी में छाया मातम, दुल्हन के भाई की मौत

  • 02 Dec 2022

ममेरी बहन के साथ जाते समय हुआ सड़क हादसा
सिर से निकल गया ट्रैक्टर का पहिया
इंदौर। छावनी इलाके में एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। जबकि उसकी ममेरी बहन घायल हुई है। बताया जाता है कि शनिवार को बड़ी बहन की बारात आना है। घर में चल रहे फंक्शन के लिए भाई एक्टिवा से सेंव लेने निकला था। इस दौरान ट्रेक्टर की टक्कर से वह सड़क पर गिरा और पहिए की चपेट में आ गया। युवक ने उपचार के दौरान एमवाय अस्पताल में दम तोड़ दिया। जबकि पीछे बैठी ममेरी बहन घायल हुई है।
पुलिस के मुताबिक घटना लोहामंडी के पास की है। यहां गुरुवार दोपहर में अनुराग (18) पिता रमेश वर्मा निवासी केसर बाई का बगीचा अपनी ममेरी बहन के साथ छावनी इलाके में सेंव लेने जा रहा था। इस दौरान लोहामंडी के पास कार और ट्रैक्टर के बीच से गाड़ी निकलने के दौरान उसे ट्रैक्टर की टक्कर लगी और वह सड़क पर जा गिरा। तभी ट्रैक्टर ट्राली का पहिया उसके ऊपर से गुजर गया। उसे गंभीर हालत में एमवाय अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शाम को परिवार ने पोस्टमॉर्टम कराने के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
रिश्तेदार ने बताया कि अनुराग की तीन बहनें है। वह सबसे छोटा है। बड़ी बहन रीना की 3 दिसंबर को शादी है। बारात तिलक नगर से आना है। घर पर इस दौरान फंक्शन चल रहे थे। जहां पिता रमेश ने उसे सेंव लेने भेजा था। अनुराग ऑटो पार्टस की दुकान पर काम करता था। वहीं पिता खुद का वाहन चलाते हैं। पुलिस के मुताबिक मर्ग कायम कर वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।