Highlights

इंदौर

शादी समारोह चोरी करने वाला निकला शातिर चोर पकड़ाया

  • 04 Jun 2022

आरोपी से सोने चांदी के आभूषण व मोबाइल जब्त
इंदौर। शादी समारोह से बैग उड़ाने वाले बदमाश को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से सोने चांदी के जेवरात और मोबाइल बरामद किया है। पकड़ा गया बदमाश शातिर चोर हैं। उसने कई वारदातें कबूली हैं।
क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर श्याम पिता बिहारीलाल चितावले निवासी चितावद पालदा भंवरकुआ को पकड़ा गया। उसके पास से एक मोबाईल और सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं। पूछताछ में उसने सोलारिस होटल पिपलियापाला राजीवगांधी चौराहे के पास स्थित शादी समारोह में पानी पिलाने के बहाने अंदर घुसकर मौका देखकर एक बैग चुरा लिया था, जिसमे सोने चांदी के आभूषण, मोबाइल और निजी दस्तावेज रखे हुए थे। भंवरकुआ पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी श्याम से चुराए मोबाइल और सोने चांदी के आभूषण बरामद कर आगे की कार्रवाई के लिए भंवरकुआ पुलिस को सौंपा गया है।