इंदौर। पीथमपुर शहर के सेक्टर 2 स्थित ग्राम तारपुरा के रहवासियों ने श्मशान भूमि को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्राम वासियों का कहना है कि नगर पालिका की ओर से इस श्मशान को हटाया जा रहा है, जिसको लेकर हम यहां इक_ा हुए है।
तारपुरा गांव के ग्रामीण श्मशान भूमि को हटाए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है। ग्रामीणों ने श्मशान में बैठ कर अपना विरोध दर्ज करवाया व वहीं से एसडीएम पीथमपुर को लिखित शिकायत करने की बात कही। जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने आरोप लगाया की नगर पालिका श्मशान के आसपास की जगह से लगातर मुरम खनन भी कर रही है।
जिससे ऐसा लग रहा है कि नगर पालिका इस श्मशान भूमि पर कब्जा करना चाहती है। वहीं देखा जाए तो इस गांव की आबादी करीब 8000 है और गांव में यह सिर्फ एक ही श्मशान है, ग्राम वासियों का कहना है कि यह श्मशान पूर्व कलेक्टर की ओर से हमे दिया गया था और अब नगर पालिका इसे हमसे छीनना चाहती है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यदि यह भी चला गया तो दह संस्कार करने के लिए कोई और अन्य जगह भी नहीं है। हम एसडीएम महोदय से मिल कर इस श्मशान भूमि को यथावत रखने को लेकर अपील करेंगे।
इंदौर
श्मशान भूमी हटाने की आशंका से ग्रामीणों में नाराजगी
- 16 Nov 2022