Highlights

इंदौर

शेयर बाजार के नाम पर ठगी करने वाला धराया

  • 05 Aug 2022

इंदौर। क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे युवक को पकड़ा है जो शेयर बाजार में मुनाफे का झांसा देकर लोगों के साथ ठगी कर रहा था। एमआईजी थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार फरियादी रजनीश पिता जोगिंदर लाल ने क्राइम ब्रांच को शिकायत की थी कि उनके पास सक्सेस इन्वेस्टमेंट कंपनी के नाम से कुछ दिनों से फोन आ रहे थे। सामने वाले ने खुद को शेयर मार्केट का एक्सपर्ट बताते हुए मोटा मुनाफा कमाने का झांसा दिया और एडवाइजरी फीस के नाम पर 17 हजार अपने खाते में डलवा लिए। बाद में आरोपी ने फोन उठाना ही बंद कर दिया। पुलिस ने जांच की तो जिन नंबरों से फोन आए और जिस खाते में पैसा गया वह खाता कपिल पिता लक्ष्मीकांत उपाध्याय निवासी रघुवंशी कॉलोनी के नाम पर दर्ज होना सामने आया। पुलिस ने कपिल उपाध्याय को पकड़कर पूछताछ की तो पता लगा कि बिना सेबी के रजिस्ट्रेशन के वह शेयर मार्केट के नाम पर कंपनी चला रहा था। उसने कई लोगों को झांसा देकर पैसा ठगा है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

कोरियर से सामान चुराने वाला गिरफ्त में
इंदौर। क्राइम ब्रांच ने एक युवक को सस्ते दाम में माल बेचते हुए पकड़ा है। पूछताछ में वह चोर निकला।
क्राइम ब्रांच ने उसका नाम राहुल पिता परशराम कुशवाह निवासी महादेव सहारा लवकुश कालोनी एम.आर.डी. प्लाजा मांगलिया बताया। राहुल कुशवाह के पास से एक बेग भी बामद किया गया। जिसकी तलाशी लेने पर बैग में से विभिन्न कंपनियों के डिस्पले फोल्डर, मोबाइल के चार्जिंग शेकेट, मोबाइल की रिंगर घंटी, फिंगरप्रिंट, बैटरी, मदर बोर्ड, कैमरा लैंस,  आदि सामान बरामद हुआ है। राहुल से उक्त माल के संबंध में कागजात मांगे तो वह बहाना बनाने लगा। पूछताछ में उसने डीटीडीसी कोरियर भमौरी चौराहे से उक्त माल चोरी करना बताया। पुलिस ने बताया कि राहुल से बरामद माल की कीमत डेढ़ लाख रुपए हैं। पुलिस ने बताया कि वह तीन माह से उक्त कोरियर पर काम कर रहा था। पुलिस उससे अन्य चोरियों के बारे में पूछताछ कर रही है।

मां जगाने पहुंची तो फंदे पर मिला नाबालिग बेटा  
इंदौर। एक नाबालिग ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जब उसकी मां उसे नींद से जगाने के लिए आज सुबह कमरे में पहुंची तो फंदे पर लटका मिला। मृतक दसवी कक्षा का छात्र था। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर खुदकुशी के कारणों की जांच कर रही है। घटना परदेशीपुरा थाना क्षेत्र की है मृतक 16 वर्षीय अनिकेत पिता लखन निवासी न्यू देवास रोड है, जिसे परिजन आज सुबह इलाज के लिए बड़े अस्पताल लेकर आए थे, जहां डॉक्टरों ने बताया कि मौत हो गई। उसे अस्पताल लेकर आए परिजन ने बताया कि अनिकेत 10 वीं में पढ़ रहा था। उसके पिता सब्जी की दुकान चलाते हैं। आज सुबह रोज की तरह मां उसे स्कूल जाने के लिए उठाने आई तो वह फंदे पर लटका मिला। परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर आए। अभी कारण के बारे में परिजन कुछ भी बता नहीं पाए हैं। उनका कहना है कि कोई ऐसी बात ही नहीं हुई जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सके कि वह इस तरह का कदम उठा लेगा।

पत्नी और उसके दोस्त के कारण दी थी जान, युवक की खुदकुशी में दोनों पर प्रकरण
इंदौर। एक युवक की खुदकुशी के मामले में पुलिस ने जांच के बाद उसकी पत्नी और उसके साथी पर केस दर्ज किया है। किशनंगज पुलिस ने बताया कि गत दिनों अजय पिता भगवान ङ्क्षसह कुशवाह निवासी शांति नगर ने आत्महत्या कर ली थी। इस दौरान उसके पास एक सुसाइड नोट भी मिला था। जिसमें उसने लिखा था कि वह पत्नी पूजा और उसके साथी स्वप्निल परिहार से परेशान होकर यह कदम उठा रहा है। पुलिस ने जांच करते हुए परिजनों से बयान लेते हुए मामले में दोनों को आरोपी बनाया। बताया जा रहा है अजय की पत्नी के स्वप्निल के संबंध थे। जिससे वह बहुत आहत था। इसी के चलते उसने यह कदम उठाया।