महाराणा प्रताप जंयती के आयोजन को लेकर बैठक में लिए अनेक निर्णय
इंदौर। महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर प्रतिवर्ष निकलने वाली शौर्य यात्रा में सम्राट सेना भी शामिल होगी और वीर शिरोमणि के शौर्य की गाथा से आमजन को अवगत कराया जाएगा। प्रताप जयंती पर होने वाले इस विशाल आयोजन को लेकर सेना की बैठक में पदाधिकारियों और राजपूत समाज के वरिष्ठजन ने अनेक निर्णय लिए।
जानकारी देते हुए सेना के कार्यकारिणी अध्यक्ष राकेशसिंह राठौड़ ने बताया कि महाराणा प्रताप जयंती को लेकर सेना की एक बैठक का आयोजन गांधी नगर स्थित ब्रह्मा मंदिर में आयोजित की गई। इस बैठक में सेना के पदाधिकारियों के साथ ही राजपूत समाज के अलावा अन्य समाज के वरिष्ठजन भी शामिल हुए। सभी ने एक साथ निर्णय लिया कि 2 जून को महाराणा प्रताप की 482 वीं जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा निकाली जाने वाली शौर्य यात्रा में सम्राट सेना भी अपने करीब एक हजार सैनिकों के साथ शामिल होगी। सेना के सैनिक वीर शिरोमणि की गाथा से आमजन को अवगत कराएंगे। सेना के अध्यक्ष गोविंद सिंह सिसोदिया ने बताया कि 2 जून शाम 4 बजे महाराणा प्रताप सभागृह बाणगंगा से एकत्रित होकर शौर्य यात्रा में सेना शामिल होगी। इस बैठक में सर्व हिन्दू समाज के वरिष्ठजनों ने भी यात्रा में शामिल होने का समर्थन करते हुए कहा कि वे भी प्रताप जयंती के हर आयोजन में बढ-चढ़कर शामिल होंगे। बैठक उपरांत सभी के लिए सहभोज का आयोजन भी किया गया।
इंदौर
शौर्य यात्रा में शामिल होगी सम्राट सेना
- 31 May 2022