Highlights

इंदौर

शुरू हुई न उम्र की सीमा हो की शूटिंग, पहले ही दिन इंदौर के 40 आर्टिस्टों को मौका

  • 14 Jul 2022

इंदौर। स्टार भारत के शो ह्यना उम्र की सीमा हो की शूटिंग बुधवार से शहर में शुरू हो गई है। सुबह विजयनगर स्थित एक मिठाई की दुकान पर शो की लीड एक्ट्रेस का सीन शूट हुआ।
शो में पहले ही दिन के सीन में इंदौर के 40 आर्टिस्ट को मौका दिया है। आने वाले 5 दिन शहर की कई प्रमुख जगह पर शो के सीन शूट होंगे। आज सुबह यहां शो की लीड एक्ट्रेस के सीन शूट हुए। दुकान पर भीड़ दिखाने के लिए शहर के करीब 40 आर्टिस्ट को कास्ट किया गया है। सीन में एक्ट्रेस रचना मिस्त्री दुकान पर मिठाई खरीदने के लिए पहुंचती है और खरीदारी के लिए भीड़ में संघर्ष करती नजर आ रही है। दोपहर बाद शहर की लाइफ लाइन कही जाने वाली सिटी बस में भी कुछ सीन फिल्माए गए। कल से शो के लीड एक्टर इकबाल खान के सीन शूट होंगे। प्रोडक्शन के लोगों के मुताबिक, अगले पांच दिन शहर में शूटिंग के दौरान कई आर्टिस्ट को काम करने का मौका मिलेगा।