Highlights

इंदौर

श्रद्धा और विश्वास के बिना की गई भक्ति और सेवा निरर्थक ही होगी - भास्करानंद

  • 26 Dec 2022

खजराना पीपल चौक पर चल रहे भागवत ज्ञान यज्ञ में आज मनेगा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
इंदौर। सेवा के कई स्वरूप होते हैं, लेकिन दूसरों के दुख दूर करने और उनके आंसू पोंछने से बड़ी और कोई सेवा नहीं हो सकती। भागवत जैसे धर्म ग्रंथ हमें भक्ति और सेवा के मार्ग पर अग्रसर करते हैं। भगवान बुद्धि से नहीं, भक्ति से मिलेंगे। बुद्धि तर्क करती है और भक्ति विश्वास। श्रद्धा और विश्वास के बिना की गई भक्ति और सेवा भी निरर्थक ही होती है। सेवा निष्काम होना चाहिए।
 श्रीधाम वृंदावन के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी भास्करानंद ने खजराना पीपल चौक पर पाटीदार समाज एवं घाटीवाला परिवार के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे भा श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ में तीसरे दिन कपिल देवहुति उपाख्यान, सती चरित्र एवं शिव विवाह प्रसंगों पर भक्तों को संबोधित करते हुए उक्त प्रेरक विचार व्यक्त किए। कथा शुभारंभ के पूर्व ऊंझा गुजरात से आए विधायक बाबूभाई जमनादास पटेल, गटूर भाई, वासुदेव भूत, रणछोड़ पाटीदार, शंकरलाल पाटीदार, महेश्वर पाटीदार समाज के मथुरालाल पाटीदार, डॉ. प्रेमचंद पाटीदार, द्वारकाप्रसाद पाटीदार, नरेन्द्र बडज़ात्या, पार्षद पुष्पेन्द्र पाटीदार, सुनील खरसोद, ईश्वर घाटीवाले, नेमीचंद पाटीदार आदि ने व्यासपीठ का पूजन किया। महिला मंडल की ओर से श्रीमती रेखा, मधु, संतोषी, रंजीता पाटीदार, अनिता-प्रहलाद मंडले, पार्वती-सत्यनारायण पाटीदार ने संतश्री की अगवानी की। साध्वी कृष्णानंद के भजनों का जादू तीसरे दिन भी चलता रहा। संयोजक अनिल पाटीदार ने बताया कि सोमवार को दोपहर 1 से 4 बजे तक प्रहलाद चरित्र एवं श्रीकृष्ण जन्मोत्सव प्रसंग की कथा एवं उत्सव मनाए जाएंगे।