Highlights

इंदौर

श्वान को नाबालिग ने रस्सी से बांधकर घसीटा मौत, केस दर्ज

  • 10 Jun 2022

इंदौर। मल्हारगंज पुलिस ने एक श्वान की मौत के मामले में नाबालिग लड़के पर केस दर्ज किया है। उसने एक भूखे-प्यासे व बीमार कुत्ते जमकर घसीटा जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में पीपुल्स फॉर एनीमल को शिकायत पहुंची और वीडियो भी सामने आया। इसके
घटना रामचंद्र नगर की है। यहां रहने वाले सुशील शुक्ला ने पीपुल्स फॉर एनीमल की अध्यक्ष प्रियांशु जैन को वाट्सएप पर शिकायत की। शिकायत में कहा गया था कि यहां रहने वाले एक नाबालिग लड़के ने एक बीमार कुत्ते को घसीटकर काफी दूर तक ले गया। जिससे उसकी मौत हो गई। शिकायतकर्ता ने इसके साथ ही घटना का वीडियो भी वायरल किया। मामले में प्रियांशु जैन ने मौके पर जाकर स्थिति जानी और फिर पुलिस से शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 व धारा 429 के तहत केस दर्ज किया है।