इंदौर। हीरा नगर थाना क्षेत्र में चालक ने कार तेज रफ्तार में दौड़ाकर चौराहे पर बैठे स्वान पर चढ़ा दी जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पशु प्रेमी प्रियांशु जैन निवासी वैभव नगर की रिपोर्ट पर आरोपी चालक जो मन निवासी सुखलिया के खिलाफ धारा 429 का केस दर्ज किया है। फरियादी प्रियांशु जैन के मुताबिक 13 नवंबर को आरोपी ने तेज गति से कार दौड़ाकर चौराहे पर बैठे स्ट्रीट डॉग पर कार चढ़ा दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी । स्थानीय लोगों ने फरियादी प्रियांशु जैन को घटना के सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराएं और फिर यहां फुटेज देखकर उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
इसी प्रकार फरियादी सुभाष चंद बाडिया निवासी पंचम की फेल की रिपोर्ट पर आरोपी अनिल के खिलाफ तुकोगंज पुलिस ने धारा 429 का केस दर्ज किया है। फरियादी सुभाष चंद्र ने पुलिस को बताया कि उसके पालतू स्वान पर आरोपी अनिल ने डंडा मार दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
इंदौर
श्वान पर चढ़ा दी कार
- 19 Nov 2022