शराब पीकर पति करता है मारपीट
इंदौर। एक शासकीय अधिकारी की प्रताडऩा से परेशान होकर पत्नी ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है। पत्नी भी सरकारी डिपार्टमेंट में कार्यरत है। पत्नी ने आरोप लगाया है कि पति शराब पीकर मारपीट करता है। उसने दूसरी शादी कर ली है और उस महिला के साथ रहने के लिए दबाव बनाता है।
वाणिज्यिक कर आयुक्त कार्यालय में पदस्थ अधिकारी की शिकायत लेकर उनकी पत्नी मंगलवार को रीगल स्थित पुलिस कंट्रोल रूम पर जनसुनवाई में पहुंची। यहां उन्होंने पुलिस को बताया कि पति ने बिना तलाक दिए दूसरी शादी कर ली है। जिसकी शिकायत चंदन नगर थाने में की है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मैं शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताडि़त हो रही हूं। विभागीय जांच भी पति के खिलाफ चल रही है। इस पर अधिकारियों ने कार्रवाई को लेकर आश्वस्त कर उन्हें रवाना कर दिया।
पीडि़त पत्नी ने बताया कि शिकायत के बाद भी कार्रवाई अभी नहीं हुई है। पुलिस अधिकारी ऐसा बता रहे हैं कि कार्रवाई चल रही है। जनसुनवाई में पुलिस अफसरों ने आश्वस्त किया है कि चंदन नगर थाने में जाएंगे तो कार्रवाई होगी। पति मुझे शराब पीकर मारते है। जिस महिला के साथ उन्होंने शादी की है, उसके साथ रहने के लिए कहते हैं। उसके साथ नहीं रहने पर मुझे घर से निकालने के लिए कहते है। दूसरी महिला को अन्य जगह किराए से कमरा दिलाया है। वो भी वहीं उसी के साथ रहते हैं।
इंदौर
शासकीय अधिकारी की पत्नी ने पुलिस से लगाई गुहार
- 23 Nov 2022