इंदौर। राशन दुकानों पर अब उन लोगों को सुविधा मिलेगी जिनका बायोमैट्रिक कई बार ट्राय करने के बाद भी सक्सेस नहीं हो पता। ऐसे लोग अपने रजिस्टर्ड नंबर पर आए ओटीपी से भी राशन ले सकेंगे। मई माह में ही इस सुविधा की शुरूआत की गई है। जिसका फायदा राशन लेने वाले लोगों को मिलेगा। बता दें कि इंदौर जिले में 526 सरकारी राशन दुकानें हैं। कई बार होता है कि बुजुर्ग लोगों का बायोमेट्रिक फिंगर प्रिंट कई बार ट्राय करने के बाद भी सक्सेस नहीं हो पाता। ऐसे में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। मगर अब मई माह से ही इस नई सुविधा की शुरूआत की गई है।
जिला आपूर्ति नियंत्रक मीना मालाकार ने बताया शासन स्तर से नई सुविधा शुरू की गई है। जो लोगों के लिए काफी फायदेमंद है। संबंधित व्यक्ति अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर लिंक कराकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। मोबाइल नंबर को संबंधित व्यक्ति राशन के डेटा बेस में अपडेट करा लें। यदि संबंधित व्यक्ति का बायोमेट्रिक सक्सेस नहीं होता है, तो उन्हें रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाता है। उस ओटीपी नंबर को राशन दुकानदार को बताने पर वे उसे चेक करते हैं और संबंधित व्यक्ति को राशन मिल जाता है।
नहीं होगी राशन लेने में दिक्कत
मालाकार की मानें तो कई बार बायोमेट्रिक सक्सेस नहीं होने पर संबंधित व्यक्ति को राशन लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। मगर ये सुविधा शुरू होने से उन्हें काफी फायदा तो होगा ही साथ ही राशन लेने में भी कोई दिक्कत नहीं होगी। वे तत्काल राशन हासिल कर सकेंगे। बस संबंधित व्यक्ति को इस बात का ध्यान रखना होगा कि अगर वे राशन की दुकान पर जाएं तो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर वाला फोन साथ में रखे। बायोमेट्रिक फेल होने पर तुरंत वे ओटोपी नंबर के माध्यम से राशन ले सकें।
इंदौर
शासन स्तर पर नई व्यवस्था- बायोमैट्रिक सक्सेस नहीं होने पर मोबाइल पर आए ओटीपी से भी मिलेगा राशन
- 11 May 2022