Highlights

इंदौर

शाहरूख और पठान की सांकेतिक शवयात्रा निकाली

  • 27 Dec 2022

हिंदू जागरण मंच की चेतावनी-किसी थिएटर में मूवी लगी तो तैयार रहना
इंदौर। शाहरुख खान की आने वाली फिल्म पठान को लेकर हिंदूवादियों का विरोध लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को हिंदू जागरण मंच ने पठान फिल्म के विरोध में शाहरूख खान की अर्थी निकाली। उन्होंने जमकर नारेबाजी भी की। कुछ दिन पहले मालवा मिल इलाके में भी इसी तरह का प्रदर्शन किया गया था। इसके साथ ही मंच के लोगों ने चेतावनी दी कि यदि फिल्म इंदौर के किसी थियेटर में लगती है तो उसे भी विरोध का सामना करना पड़ेगा।
दरअसल पठान फिल्म के रिलीज होने से पहले ही फिल्म के पोस्टर को लेकर फिल्म निमार्ताओं को और कलाकारों को इसका विरोध का सामना करना पड़ रहा है। पूरा विवाद फिल्म में दीपिका पादुकोण द्वारा पहनी गई नारंगी बिकनी को लेकर है। इसी पोस्टर का कई कथावाचक खुले मंच से विरोध जाहिर कर चुके हैं। इसके बाद इंदौर में हिंदू जागरण मंच द्वारा शहर के तमाम क्षेत्रों में पठान फिल्म और शाहरुख खान की सांकेतिक अर्थी निकालकर विरोध जाहिर किया जा रहा है।
कार्यकर्ताओं का कहना था कि फिल्म जहां पर भी लगेगी उस थिएटर पर विरोध किया जाएगा। जो भी दर्शक इस फिल्म को देखने जाएंगे वे भी विरोध के लिए तैयार रहें। हिंदुओं की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने और संस्कृति को खराब करने वाली इस फिल्म को थिएटर में प्रदर्शित नहीं होने दिया जाएगा। फिल्म के रिलीज होने पर हिंदू जागरण मंच के कार्यकतार्ओं द्वारा जगह जगह प्रदर्शन किये जाएंगे। लोगो को समझाइश भी दी जाएगी कि वे फिल्म को ना देखें।
रिलीज से पहले विवादों में है फिल्म
फिल्म को रिलीज होने में अभी एक महीने का समय बाकी है लेकिन फिल्म की चर्चा अभी से हो रही है। अपने गाने 'बेशरम रंग' को लेकर फिल्म काफी ज्यादा विवादों में है। दरअसल गाने में दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी है। ऐसे में कई हिंदू संगठनों ने दीपिका के ड्रेस को लेकर आपत्ति जताई है।