Highlights

इंदौर

शाहरूख गिरफ्तार, चायनीस मांझा को लेकर पुलिस की कार्रवाई

  • 10 Jan 2023

सिविल ड्रेस में पुलिस की निगाहबानी जारी, ग्राहक बनकर पहुंची
इंदौर। चाइनीस मांझा लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है, बावजूद उसके कपिय पतंग दुकानदार चोरी - छुपे इस मौत के सामान को बेचने से बाज नहीं आ रहे, वही पंतगबाज भी जुगाड़ कर इसी धागे के माध्यम से अपनी पतंग से आसमान की बुलंदियों को छू रहे है।
ग्राहक बनकर सिविल ड्रेस में पहुंची महू की कोतवाली पुलिस ने पत्ती बाजार स्थित शाहरूख उर्फ जावेद की दुकान से 16 रील प्रतिबंधित चाइना मांझा की जब्त की। इसके बाद अन्य पतंग दुकानों पर भी निगाहबानी रखी गई लेकिन कार्रवाई व सिविल कपड़ों में पुलिस की मुस्तैदी की खबर आग की तरह फेली और शहर भर के दो दर्जन से भी अधिक पतंग दुकानों से चायनीस मांजा गायब हो गया। कोतवाली थाना प्रभारी एमएस भदौरिया ने कहा कि शाहरूख के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरप्तार किया गया है। वही चायना मांझा के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
बताया जा रहा है शहर के साथ ही अंचल में भी चाइना मंजा पतंगबाजों की पहली पसंद बना हुआ है लिहाजा अधिकांश पतंग दुकानों पर पिछे के दरवाजे से मुंहमांग दाम पर चाइनीस कारोबार जारी है। कोतवाली पुलिस की सक्रियता के बाद शहर व आस - पास पतंग दुुकानों से चायना मांझा फिलहाल गायब हो गया है।
चाइनीस मांझा की चपेट में आने से ग्र्राम हरसौला के बुजूर्ग रामप्रसाद के गले में चोट आई उन्हें छह टांके लगाना पड़े। इस मांझे के कारण आए दिन लोग हादसे का शिकार हो रहे है।