बेंगलुरु। कर्नाटक के बेंगलुरु में एक 2 वर्षीय बच्ची को उसके अपने पिता ने कथित तौर पर मार डाला। पुलिस के समक्ष अपने कबूलनामे में उसने अपनी गरीबी की दुहाई दी और कहा कि उसके पास उसे खिलाने के लिए पैसे नहीं थे। आरोप है कि वह वारदात को अंजाम देने के लिए बच्ची को शहर से बाहर लेकर गया। बच्ची के लिए मिठाई खरीदी और ड्राइव के दौरान मासूम के साथ खेला और फिर कथित तौर पर मार डाला। आरोपी ने भी आत्महत्या की कोशिश की थी। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने बच्ची को साथ लेकर झील में कूदा था, बच्ची की तो मौत हो गई लेकिन वह जिंदा बच गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान 45 वर्षीय राहुल परमार के रूप में हुई है। वह प्राइवेट नौकरी करता था लेकिन, नौकरी चले जाने के बाद से वह बिटक्वाइन कारोबार में चला गया। जहां उसे काफी नुकसान हुआ। उसकी भरपाई के लिए उसने कईयों से पैसे उधार लिए थे और चुकाने के लिए उसके पास फूटी कौड़ी भी नहीं थी। वह कर्जे में पूरी तरह से डूबा हुआ था। पुलिस ने कहा कि जिया नाम की अपनी बेटी की कथित तौर पर हत्या करने के ठीक बाद, आरोपी ने भी आत्महत्या का प्रयास किया, जिसमें वह विफल रहा।
टीओआई के मुताबिक, राहुल ने अपने कबूलनामे में बताया, "मेरे पास उसे खिलाने के लिए पैसे नहीं थे और उसे घर वापस ले जाना मेरे लिए और भी बुरा होता। जब वह रो रही थी तो मैंने उसे गले लगाया और झील में कूद गया, लेकिन मैं बच गया। चूंकि झील में पानी कम था, इसलिए मैं डूब नहीं सका।" उसने अपना कर्ज चुकाने के लिए अपनी पत्नी के गहने पहले ही गिरवी रख दिए थे और अपनी पत्नी से झूठ बोला था कि उसे कोई लूट ले गया।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
देश / विदेश
शख्स ने 2 साल की मासूम बेटी को मार डाला, पुलिस के सामने गरीबी की दुहाई दी

- 28 Nov 2022