इंदौर। मध्यप्रदेश में पहली बार 35 वी नैशनल अंडर-9 बालक एवं बालिका शतरंज स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में भाग लेने के लिए देशभर के 450 से ज्यादा खिलाड़ी आ रहे हैं । इस टूनार्मेंट से दुनिया में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले अंडर 9 चेस टीम का सिलेक्शन किया जाएगा । शतरंज स्पर्धा का आयोजन इंदौर पब्लिक स्कूल व आल इंदौर चेस एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है। आयोजन समिति के संरक्षक श्री अचल चैधरी , स्पर्धा निदेशक सुनील सोमानी व अनिल फतेहचंदानी आयोजन सचिव व इंटरनेशनल मास्टर अक्षत खंपारिया ने बताया कि आल इंडिया चेस फेडरेशन व मध्य प्रदेश चेस एड हॉक कमेटी के तत्वावधान में शतरंज खिलाड़ियों के इस महाकुंभ का आयोजन 25 दिसंबर से 2 जनवरी तक किया जा रहा है। यह स्पर्धा इंदौर पब्लिक स्कूल परिसर राजेंद्र नगर में होगी । आयोजित स्पर्धा में अलग-अलग कैटेगरी में पहला पुरस्कार 50,000, दूसरा पुरस्कार 36000, तीसरा पुरस्कार 24000 सहित अन्य कुल 5 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। यह स्पर्धा मध्य प्रदेश मे पहली बार आयोजित होगी । स्पर्धा में 25 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश के लगभग 450 खिलाड़ियों के मध्य मुकाबले होंगे।
इंदौर
शतरंज खिलाड़ियों का महाकुंभ इंदौर में, प्रदेश में पहली बार नेशनल अंडर 9 चेस प्रतियोगिता का आयोजन
- 19 Dec 2022