इंदौर। शराब के लिए बदमाशों ने अलग-अलग स्थानों पर 2 लोगों को चाकू मारे और धमकी देकर फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी अयान पिता निजामुद्दीन रंगरेज की शिकायत पर आरोपी सलमान और वजीर निवासी चंदन नगर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
घायल अयान के मुताबिक सलमान और वजीर ने रोका और मुझसे बोले कि हम यहां के दादा है हमको शराब पीना है तो हमें 2000 दे मैंने कहा कितने रुपए नहीं है मना किया तो दोनों ने धमकाया और गालियां देने लगे और फिर उसे चाकू मारकर फरार हो गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
इसी प्रकार प्रकाश पिता सतीश चौधरी निवासी नौलखा ने पुलिस को बताया कि क्षेत्र के गुंडे कैलाश राठौर और सुमित वर्मा ने उसे रोका और शराब पीने के लिए 500 मांगे नहीं दिए तो उसे चाकू मारकर फरार हो गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
महिला से चेन झपटी
इंदौर। वंदना पति महेश प्रसाद तिवारी 48 साल निवासी क्लर्क कॉलोनी के गले से बाइक सवार दो बदमाश सोने की चेन खींचकर फरार हो गए । फरियादी वंदना तिवारी ने पुलिस को बताया कि सुबह वहां घर के बाहर टहल रही थी तभी बिना नंबर की बाइक पर सवार दो बदमाश उसके गले से सोने की चेन खींचकर फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का केस दर्ज किया है।