इंदौर। नशेड़ी ने युवक से शराब पीने के लिए रुपए मांगे, नहीं देने पर उसके साथ मारपीट करते हुए चाकू से हमला कर भाग निकला।
भंवरकुआ पुलिस के अनुसार दीपक पिता रमेश दवाड़े निवसी तेजाजी नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह जीत नगर स्थित हनुमान मंदिर के पास से कहीं पर जा रहा था, तभी जीत नगर निवासी सागर पिता रमेश करोले ने उसे रोका और शराब पीने के लिए रुपए मांगने लगा। मैंने रुपए नहीं दिए तो विवाद करते हुए मारपीट कर चाकू से हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। मामले में पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।
दामाद को मारा चाकू
इसी प्रकार हातोद थाना क्षेत्र में एक युवक को उसके ससुर ने चाकू मारकर घयल कर दिया। पुलिस ने बताया कि दिनेश पिता दरियावसिंह बागरी निवासी सोनगिर की शिकायत पर उसके ससुर मोहनलाल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि ससुर पास में ही रहते हैं। कल आरोपी ससुर ने अपने दमाद को कुछ काम धन्धा नही करने की बात को लेकर गालियां दी व मारपीट करते हुए चाकू मार दिया, जो हाथ पर लगा। दामाद को घायल कर आरोपी ससुर भाग निकला, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
इंदौर
शराब के लिए मारा चाकू
- 19 Nov 2022