इंदौर। विजयनगर के भमोरी इलाके में एक शराब दुकान पर रविवार रात जमकर हंगामा हुआ। यहां दुकान में बैठे कर्मचारी और शराब लेने आए युवकों के बीच जमकर लात घुंसे चले। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों पक्ष भी एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत करने थाने पहुंचे। इस मारपीट के दौरान सेल्समैन को चोट आई है।
विजयनगर पुलिस के मुताबिक रात करीब सवा ग्यारह बजे उन्हें सूचना मिली थी कि भमोरी की वाईन शॉप के बाहर दो गुटो में विवाद हुआ है। जब पुलिस यहां मौके पर पहुंची तो पता चला कि शराब दुकान के कर्मचारियों से कुछ युवकों ने शराब की बोतल पर डिस्काउंट नहीं दिए जाने की बात पर हाथापाई की थी। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। यहां पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है।
शराब दुकान के कर्मचारियों द्वारा यहां लायसेंसी बंदूक से गोली चलाने की बात भी सामने आई। जिसमें भीड़ को हटाने के लिये हवाई फायर किया गया था। इस मामले में टीआई रवीन्द्र गुर्जर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी। लेकिन मौके पर इस तरह का कुछ नहीं मिला। अभी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरे मामले में जांच की जा रही है।
इंदौर
शराब दुकान के बाहर विवाद, जमकर हुई मारपीट
- 12 Dec 2022