बदमाशों ने मारपीट कर मारे चाकू
इंदौर। मालवा मिल स्थित शराब दुकान पर झगड़ा रहे युवकों को एक युवक समझाने के लिए गया तो दोनों ने उससे ही विवाद करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान एक ने चाकू से उस पर हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। लोगों की भीड़ जमा हुई तो दोनों धमकाते हुए भाग निकले।
परदेशीपुरा पुलिस के अनुसार आकाश पिता रामचंद्र बाथम (28) निवासी पाटनीपुरा की शिकायत पर गौरव निवासी हरिजन कालोनी छप्पन दुकान के पास पलासिया और विशाल निवासी सदर के खिलाफ चाकूबाजी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। आकाश ने पुलिस को बताया कि कल मैंने देखा कि रोजाना कलाली पर शराब पीने आने वाले गौरव व विशाल अग्रेजी वाईन शाँप वाले बब्बू के साथ बिल को लेकर झगडा कर रहे थे तो मै वहाँ पहुँचा मै उनको समझाने लगा व झगडा करने से मना किया तो इसी बात को लेकर वो दोनों मेरे साथ गालियाँ देने लगे । दोनों मेरे साथ हाथ घूँसों से मारपीट करने लगे तभी गौरव ने अपनी पैंट की जेब से चाकू निकालकर हमला कर दिया, जिससे खून निकलने लगा । फिर योगेश व सचिन ने आकर मुझे बचाया । इस दौरान दोनों बदमाश मौका पाकर भाग निकले।
शराब के लिए मारा चाकू
उधर, रणजीत हनुमान मंदिर के सामने शराब पीने के लिए नहीं देने पर बदमाश ने युवक को चाकू मार दिया। पुलिस के अनुसार तन्मय काले पिताबाबू राव (19)निवासी नंदानगर से कृष्णा, ऋषि दोनों निवासी भमोरी और यश निवासी छोटी खजरानी व दो अन्य ने शराब पीने के लिए रुपए मांगे, नहीं देने पर चाकू से हमला कर भाग निकले।
यहां भी चाकूबाजी
चाकूबाजी की एक अन्य घटना द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस ने बताया कि गुरुशंकर निवासी अभिषेक पिता रामलाल मालवीय का द्वारकापुरी में यश भंडारी ने रास्ता रोक लिया और यह कहते हुए विवाद करने लगा कि तू मुखबिरी करता है। इस दौरान यश ने चाकू निकाला और पैर में मारकर भाग निकला।
इंदौर
शराब दुकान पर झगड़ा, समझाने गया तो कर दिया हमला
- 29 Dec 2022