लेफ्टिनेंट गौतम जैन स्मृति उद्यान का लोकार्पण 16 दिसंबर को
इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव को विधानसभा क्रमांक 5 के वार्ड 50 में 16 दिसंबर 2022 को शिवशक्ति नगर के ज्वाला माता मंदिर से लगे लेफ्टिनेंट गौतम जैन स्मृति उद्यान का लोकार्पण करने जा रहे हैं।
महापौर श्री भार्गव की बलिदानी गौतम जैन की पुण्यतिथि के अवसर पर बलिदानी गौतम जैन के पिताजी सुमत जैन से हेमेंद्र पाठक ने बात करवाई। महापौर ने सुमत जैन को गौतम जैन स्मृति उद्यान के लोकार्पण का समाचार स्वयम दिया। महापौर अमर बलिदानी की स्मृति में स्थापित उद्यान के उपेक्षित होने,उजाड़ पड़े होने से अत्यधिक दुखी थे और यही कारण है कि आपने पहली और सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर लेफ्टिनेंट गौतम जैन स्मृति उद्यान के कायाकल्प करने,उसमें बलिदानी की मूर्ति स्थापित कर आदर्श उद्यान बनाने का संकल्प लिया था। अधिवक्ता हेमेंद्र पाठक-संस्थापक-इंदौर मित्र हमारा महापौर ने कहा कि मैं नगर पालिका निगम,इंदौर के उद्यानिकी विभाग के उपायुक्त ऋषभ गुप्ता , हरीश भाई का भी हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ ।
इंदौर
शहीद गौतम जैन के पिता को महापौर ने खुद दी सूचना
- 02 Nov 2022