Highlights

इंदौर

शहर के भू-जल स्तर को बढाने हेतु चलायएगे जल संरक्षण अभियान, - मेयर इन कौंसिल की बैठक संपन्न

  • 12 Mar 2024

- निगम के आवश्यक दस्तावेजो को डिजिटलाईजेशन के माध्यम से करेगे सुरक्षित
- इंदौर ।  शहर के भू जल स्तर को बढाने के लिये शहर के नागरिको के सहयोग से जल संरक्षण अभियान चलाया जाएंगा। इसी प्रकार शहर के समस्त तालाबों,  कुएं और बावड़ियों के संरक्षण के लिए सफाई अभियान चलाया जाएंगा। चंद्रभागा से मच्छी बाजार तक हुए अधूरे सड़क निर्माण कार्य को पूरा किया जाएंगा। उक्त निर्णय सोमवार को निगम मुख्यालय में आयोजित मेयर इन कौंसिल की बैठक में लिए गए है।
महापौर  पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता  में हुई एमआईसी की बैठक में आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह, महापौर परिषद सदस्य श्री राजेन्द्र राठौर, श्री अभिषेक शर्मा, श्री अश्विनी शुक्ल, श्री निरंजनसिंह चौहान, श्री जीतु यादव, श्री मनीष शर्मा मामा, समस्त अपर आयुक्त, समस्त विभाग प्रमुख व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।  
महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में आयोजित मेयर इन कौंसिल की बैठक में शहर के भू जल स्तर को बढाने के लिये शहर के जागरूक नागरिको के सहयोग से जल संरक्षण अभियान चलाने के संबंध में निर्णय लिया गया।  साथ ही शहर में स्थित कुऐं-बावडी व तालाबो के संरक्षण के लिये भी अभियान चलाकर सफाई कराने व जीर्णोद्धार कार्य के संबंध में चर्चा की गई।
 इसके साथ ही शहर में जलप्रदाय कार्य के संचालन व संधारण कार्य के दौरान जलप्रदाय पाईप लाईन में लीकेज आदि समस्या के त्वरित निराकरण के लिये क्वीक रिस्पांस टीम का गठन करने के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।  आगामी वषार्काल के दौरान शहर में पर्याप्त जलापूर्ति को दृष्टिगत रखते हुए, वॉटर टैंकर की उपलब्धता व आवश्यक आगामी कार्यवाही के संबंध में भी निर्देश दिये गये। साथ ही आईटी कंसलटेंट की नियुक्ति करने पर भी चर्चा की गई। इसी प्रकार  सरवटे बस स्टेण्ड जूनी इंदौर ब्रिज से चन्द्रभागा होते हुए, मच्छी बाजार चौराहे तक शेष सडक का विकास कार्य के संबंध में राशि रुपए 11 करोड 30 लाख की निविदा आमंत्रण की स्वीकृति दी गई।
 मेयर इन कौसिल की बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गुलमर्ग परिसर स्थित लाइट हाउस प्रोजेक्ट, कावेरी परिसर, नीलगिरी परिसर, पलाश परिसर 1, सतपुडा परिसर, नर्मदा परिसर, ताप्ती परिसर, पलाश परिसर 2, अरावती परिसर, में प्रथम आओ प्रथम पाओ पद्धति से बहुमंजिला आवासीय इकाईयों के आवंटन कर ईडब्ल्युएस व एलआईजी श्रेणी के कुल 1262 हितग्राहियो की सूची का अनुमोदन की भी स्वीकृति प्रदान की गई।
महापौर श्री भार्गव द्वारा निगम के विभिन्न विभागो मे रखे शासकीय आवश्यक दस्तावेजो की सुरक्षा के लिये दस्तावेजो को स्केन कर डिजिटलाईजेशन करने हेतु प्रस्ताव पर चर्चा की गई।  साथ ही केशरबाग ब्रिज निर्माण के साथ ही ब्रिज के नीचे पीपीपी मॉडल पर उद्यान निर्माण, खेल स्थान, दुकान निर्माण आदि पर भी विस्तार से चर्चा की गई।  
बैठक में लिए गए अन्य निर्णय इस प्रकार रहे
- नर्मदा जलप्रदाय तृतीय चरण क्षमता 363 एमएलडी के तीन वर्षो के लिये संचालन व संधारण के कार्य के संबंध में राशि रुपए 20 करोड 74 लाख की लागत से निविदा आमंत्रण की स्वीकृति
- झोन 13 वार्ड 77 तेजाजी नगर टंकी क्षेत्र अंतर्गत कैलोद करताल एवं अनुराधा नगर में 110, 160, 200, 250 एवं 315 एमएल व्यास की एचडीपीई पाईप लाईन प्रदाय करने, बिछाने, जोडने, टेस्टिंग, कमीशनिंग एवं अन्य समस्त कार्यो के साथ ही पूर्ण करने संबंधित 3 करोड 10 लाख की कार्य स्वीकृति
- झोन 6 वार्ड 24 सुभाष नगर में झोनल कार्यालय के पीछे राय धर्मशाला के सामने निगम के पुराने शेड के स्थान पर सार्वजनिक इण्डोर स्पोर्टस काम्पलेक्स के निर्माण कार्य की निविदा निरस्त करने तथा पुन: निविदा आमंत्रित किये जाने की स्वीकृति
- जलयंत्रालय स्वच्छ भारत मिशन एवं उद्यान विभाग के अंतर्गत विभिन्न क्षमता के वॉटर टेंकरो की दरे आमंत्रित करने की स्वीकृति
-  निगम लीज विभाग के महत्वपूर्ण दस्तावेजो के डिजिटाईलेशन हेतु निविदा आमंत्रण की स्वीकृति प्रदान की गई।