Highlights

इंदौर

शहर में अब तक शुरू नहीं हुई खतरनाक मकानों पर कार्रवाई

  • 24 Jun 2022

जून माह की शुरुआत में ही दे दिए थे सूची बनाने के निर्देश
इंदौर। शहर में फिलहाल बारिश की आमद ठीक ढंग नहीं हुई है जिससे किसी प्रकार का खतरा हो लेकिन खतरनाक मकानों पर होने वाली कार्रवाई भी भी ठंडे बस्ते में जाकर किसी बड़ी दुर्घटना को न्यौता दे रही है। निगम आयुक्त ने जून माह की शुरुआत में ही खतरनाक मकानों की सूची बनाने के निर्देश दिए थे लेकिन अब तक इसकी कोई भी कार्रवाई धरातल पर नहीं दिख रही है जिससे फिर इनके कारण खतरा मंडराने लगा है। बारिश के पहले इन मकानों पर कार्रवाई हो जाती है लेकिन मानसून शुरु होने के बाद भी निगम को इसकी चिंता नहीं हो रही है।  
शहर में हर साल सैकड़ों की तादात में खतनाक मकानों की सूची तैयार की जाती है तथा इन्हे तोडऩे के दावे किए जाते हैं ताकि आसपास रहने वालों पर ये आफत बनकर न गिर पड़े। निगम आयुक्त ने इस साल भी मकानों को लेकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई देखने को नहीं मिल रही है। जूनी इंदौर क्षेत्र में कई मकान है जो या तो जर्जर स्थिति में हैं या कई मलबे में तब्दील हो गए हैं। आसपास के लोगों को मच्छर जनित बीमारियों का खतरा इनके कारण रहता है लेकिन कोई कार्रवाई करने के लिए नहीं आया है। पिछले दो सालों से कोरोनाकाल के चलते निगम कार्रवाई नहीं कर पाया है सिर्फ सूचियां ही बनती रही है। इस साल भी जमीन पर इस प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं दिख रही है।