Highlights

इंदौर

शहर में पहली बार 30 धार्मिक और सामाजिक

  • 21 Jul 2022


संगठन  मिलकर कराएंगे भागवत ज्ञान यज्ञ
इंदौर। श्रावण मास के पावन अवसर पर शहर में पहली बार 30 धार्मिक-सामाजिक संगठनों की मेजबानी में वृंदावन के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी भास्करानंद महाराज के श्रीमुख से श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ का दिव्य आयोजन 24 से 30 जुलाई तक प्रतिदिन दोपहर 4 से सायं 7 बजे तक मनोरमागंज स्थित गीता भवन सत्संग सभागृह में किया जा रहा है। कथा के दौरान विभिन्न उत्सव भी मनाए जाएंगे।
  आयोजन समिति की ओर से प्रेमचंद गोयल, राजेश बंसल एवं श्याम मोमबत्ती ने बताया कि यह पहला मौका है जब सावन माह में शहर के 30 धार्मिक एवं सामाजिक संगठन मिलकर भागवत ज्ञान यज्ञ का दिव्य आयोजन करा रहे हैं। इस दिव्य आयोजन में गीता भवन ट्रस्ट के साथ बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन, सूठीबाई दौलतराम छाबछरिया पारमार्थिक ट्रस्ट, गोयल पारमार्थिक ट्रस्ट, कल्याण-केटी समूह, स्वस्तिक कोल समूह, रामदेव मन्नालाल गोयल पारमार्थिक ट्रस्ट सहित शहर के प्रमुख धार्मिक-सामाजिक संगठन भी विभिन्न व्यवस्थाओं में भागीदार बनेंगे।


युवक- युवती परिचय सम्मेलन का कार्यालय शुरू
  इंदौर । श्री केदार कनेक्शंस द्वारा आगामी महीनों में आयोजित उच्च शिक्षित महाराष्टीयन युवक-युवती परिचय सम्मेलन  में  विभिन्न राज्यों से  प्रविष्टियां  आना शुरू हो गई है। साथ ही विदेश में  नौकरी के लिए गए   उच्च शिक्षित युवक  - युवतियों की भी। संस्था अध्यक्ष  डॉ. शिल्पा जोग और सचिव  श्रीमती सुषमा अवधूत ने बताया कि सम्मेलन का नारायणबाग में कार्यालय शुरू हो गया है। पंजीयन ऑनलाइन भी कराया जा सकता  है  और   अंतिम तिथि 5 सितंबर  है।इस मौके पर  केदार स्मारिका का भी प्रकाशन होगा। आयोजन का यह 15 वां वर्ष है।