इंदौर। शहर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल होने आए साइप्रस के नागरिक का फोन गुम हो गया। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच ने लोकेशन के आधार पर फोन ढूंढकर उन्हें सौंप दिया। अतिथि का फोन टैक्सी में छूट गया था, जिससे वे कार्यक्रम स्थल आ रहे थे।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश हिंगणकर के मुताबिक, ब्रिलियंट कंवेंशन सेंटर (बीसीसी) के समीप ही पुलिस कंट्रोल रूम और हेल्प लाइन सेंटर बनाया गया है। प्रवासी भारतीय काल और वाट्सएप के माध्यम से मदद भी ले रहे हैं। रविवार दोपहर अवनीश के.त्यागी ने शिकायत दर्ज करवाई कि उनका मोबाइल गुम हो गया है। फोन में कांटैक्ट नंबर के साथ महत्वपूर्ण डाटा भी है। डीसीपी (अपराध) अरविंदसिंह तोमर और साइबर एक्सपर्ट को जांच में लगाया गया। साइप्रस निवासी त्यागी साउथ तुकोगंज स्थित होटल प्रिंस पैलेस में रुके थे। रविवार सुबह उन्होंने बीसीसी आने के लिए आनलाइन टैक्सी बुक की थी। त्यागी जल्दबाजी में टैक्सी में ही फोन छोड़कर चले गए। पुलिस ने काल लगाया लेकिन चालक ने फोन नहीं उठाया। लोकेशन के आधार पर पुलिस ने चालक नीलकंठ उर्फ मिशाल पुत्र सुभाष निवासी सैटेलाइट जंक्शन को ढूंढा और फोन जब्त कर लिया।
काल और वाट्सएप पर करें शिकायत
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के मुताबिक, प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल होने आए अतिथियों के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किए गए हैं, जिस पर 24 घंटे प्रशिक्षित पुलिसकर्मी मौजूद रहते हैं। हेल्प लाइन नंबर 0731-4927100 पर काल और 7587630100 पर वाट्सए पर सकते हैं। शनिवार से प्रवासी भारतीयों के काल आने लगे हैं। ज्यादातर काल होटल और मार्ग संबंधित होते हैं।
इंदौर
साइप्रस के नागरिक का गुम मोबाइल, क्राइम ब्रांच ने ढूंढा
- 09 Jan 2023