इंदौर। कनाड़िया इलाके में एक बुजुर्ग सिक्योरिटी गार्ड के साथ लूट की वारदात हुई। बाइक सवार तीन युवकों ने उन्हें स्कूटी से गिराकर 12 बोर की बंदूक छीन ली और फरार हो गए। बुजुर्ग गार्ड ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि, पुलिस को गार्ड की कहानी पर शक है।
कनाड़िया पुलिस के अनुसार, कमल सिंह परिहार सिल्वर स्प्रिंग में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करते हैं। उनका बेटा गौरव नायता मुंडला में काम करता है। 25 नवंबर को जब वह ड्यूटी पर जाने के लिए तैयार हो रहे थे, तो उनके बेटे के सुपरवाइजर रामदास का कॉल आया। उसने बताया कि बेटे के रुपए उसके पास हैं, जिन्हें लेकर जाना है। शाम करीब 8 बजे वह 12 बोर की बंदूक लेकर सहारा सिटी के लिए निकले। जब सर्विस रोड पर पहुंचे, तो तीन लड़के बाइक पर आए। उनमें से एक ने पीछे से डंडे से मारा, जबकि दूसरे ने स्कूटर पर लात मारी, जिससे वह जमीन पर गिर गए। गिरने के बाद डंडे से मारपीट की गई और एक आरोपी ने बंदूक छीन ली। इसके बाद तीनों बाइक सहित भाग गए। घटना के बाद रामदास और अन्य गार्ड को सूचना दी। मंगलवार को गार्ड कमल सिंह परिहार ने एफआईआर दर्ज कराई।
इंदौर
सिक्योरिटी गार्ड के साथ लूट, बंदूक छीन ले गए बदमाश
- 28 Nov 2024