Highlights

इंदौर

स्कूली ऑटो वैन में ठूंस-ठूंसकर भरे जा रहे बच्चे

  • 30 Jul 2022

परिवहन व यातायात विभाग को कार्रवाई की सूध नहीं
इंदौर। शहर में स्कूली संस्थान खुलने के बाद बसों पर परिवहन विभाग ने कार्रवाई शुरु कर दी है, मगर इन दिनों कहीं पर कार्रवाई देखने को नहीं मिल रही है। इधर स्कूली ऑटो क्षमता से अधिक बच्चे बैठाकर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं लेकिन इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।  सरकार के आदेशानुसार 6 से 8 बच्चे ही एक ऑटो में बेठाए जा सकते हैं मगर इससे दुरुनी क्षमता में बच्चे नजर आते हैं। बच्चों की सुरक्षा को नजरअंदाज कर यातायात विभाग अब भी सोया हुआ है।
स्कूली बच्चों की जान को खतरे में डालकर बस, सिटी वैन, टाटा मैजिक, ऑटो रिक्शा यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। पुलिस व परिवहन विभाग इस दिशा में शहर में कहीं पर भी कार्रवाई करता नजर नहीं आ रहा है। ऑटो में 10 से 15 बच्चे सुबह से शाम तक बैठे देखे जा सकते हैं। स्कूलों के बाहर सड़क पर ही इन बच्चों को बैठाया जाता है तथा भारी यातायात के बीच इनको छोड़ा जाता है। कई बार बच्चे ड्रायवर की सीट पर बैठे नजर आते हैं। आरटीओ अधिकारियों का कहना है कि नियमों के विपरीत चलने वाले ऑटो, वैन आदि के खिलाफ कार्रवाई शुरु की जाएगी।