इंदौर। ओजस्विता सामाजिक संस्था, वरिष्ठ नागरिक मंच व मनोरंजन मंच अन्नपूर्णा नगर के संयुक्त तत्वावधान में स्कुली बच्चों को ठंड से राहत के लिए नि:शुल्क ऊनी स्वेटर वितरण किया गया। संस्था के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश जी टिबड़ेवाल ने बताया कि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, ममता नगर, रेती मंडी रोड, इंदौर में स्कूली बच्चों को ऊनी स्वेटर का नि:शुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर अभियान आजतक के वरिष्ठ पत्रकार श्री चंद्रशेखर वर्मा (राजू वर्मा), विष्णु गोयल, अनिल श्रीवास्तव, चेतन प्रजापति, प्रदीप पतंगिया, राजीव वर्डिकर, जे पी तिवारी, जी डी व्यास, दिनेश जिंदल,सोनी जी एवं संस्था सदस्य उपस्थित थे ।इस तरह का आयोजन विगत कई वर्षों से अलग अलग स्थानों पर किया जाता रहा है। कार्यक्रम का संचालन मनोहरराव डोके ने किया एवं आभार श्रीमती प्रतिभा तिवारी ने व्यक्त किया ।
इंदौर
स्कूली बच्चों को ठंड से राहत के लिए नि:शुल्क ऊनी स्वेटर वितरण
- 10 Nov 2022