Highlights

इंदौर

स्कूल में हंगामा, तोडफ़ोड़, मारपीट

  • 02 Jul 2022

इंदौर। चंदननगर में मामूली बात को लेकर एक स्कूल में तोडफ़ोड़ और मारपीट के मामले में पुलिस ने एक महिला सहित तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। स्कूल फीस को लेकर स्कूल संचालक के साथ हुई इस मारपीट और तोडफ़ोड़ के आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद चंदननगर पुलिस उनकी गिर तारी के प्रयास में जुट गई  है।
पुलिस के मुताबिक उषा सेठी निवासी चंदन नगर सरस्वती आदर्श इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की इंचार्ज हैं। तीन दिन पहले अमरीन नामक महिला अपनी तीन साल की बेटी का नर्सरी में एडमिशन कराने स्कूल आई थी। उन्होंने 900 रुपये एडमिशन फीस जमा की थी। फीस के बाद स्कूल से अमरीन की बेटी के लिए स्कूल से ड्रेस निशुल्क दी गई। 29 जून को अमरीन स्कूल आई और कहा कि मेरी बेटी बहुत रोती है मैं उसे तु हारे स्कूल में पढ़ाना नहीं चाहती हूं। मेरी फीस के 900 रुपये वापस कर दो। उषा सेठी ने कहा कि हमने जो स्कूल ड्रेस दी है वो वापस दुकान पर जमा करवा दो और उसकी स्लिप लाकर हमें दिखा दो तो तु हें फीस वापस मिल जाएगी। इस बात पर अमरीन भड़क गई। वह विवाद करने लगी। इसी दौरान उसके साथ आए लोगों ने उषा सेठी और आदर्श के साथ मारपीट करना शुुरु कर दिया। इन लोगों ने अस्पताल में तोडफ़ोड़ भी कर दी,आसपास से कुछ लोग वहां पहुंचे तो आरोपी वहां से भाग गए। चंदननगर पुलिस ने चंदननगर एफ सेक्टर निवासी फैजान,अमरीन और एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।