इंदौर। यातायात पुलिस ने मंगलवार को बाबू ट्रैवल्स की बस (आरजे-28 पीए 2084) को जब्त किया है। बस कृषि कालेज चौराहे पर रेड सिग्नल में व्हाइट चर्च की तरफ जा रही थी। जिस वक्त बस निकली यातायात प्रबंधन के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त महेशचंद जैन भी आफिस जा रहे थे। रेड सिग्नल में बस को जाते देख तुरंत वायरलेस सेट से प्रसारण कर पुलिस को अलर्ट कर दिया। जैसे ही बस चौराहे पर पहुंची सूबेदार राजेंद्रसिंह चौहान ने जब्त कर लिया। पुलिस ने मंगलवार को कुल 18 बसों पर जुर्माना की कार्रवाई की है। ज्यादातर बसें आवरलोड पाई गई थी।
पानी की मोटर, कपड़े सुखाने की मशीन ले उड़े चोर
इंदौर। महू कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले छावनी परिषद के धोबी घाट में चोरों ने धावा बोल दिया। इतना ही नहीं चोर कुएं में से मोटर भी निकाल कर ले गए। जब मंगलवार सुबह धोबी घाट पर काम करने वाले लोग पहुंचे तो उन्होंने पूरे मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की है। मामले की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस की मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है। चोरी गए सामान में एक बड़ी पानी की मोटर, कपड़े सुखाने की मशीन यहां रखी प्रेस और अन्य सामान चोरी हुआ है जिसकी कीमत हजारों रुपए है। अब पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
दूसरे की जमीन बेच दिया
इंदौर। दूसरे की जमीन को अपना बताकर जालसाजों ने इसका सौदा कर दिया और 50 लाख से ज्यादा रुपए ले लिए। इस धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। विजयनगर में स्थित ग्रेसलैंड शेरिन प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर शिवनारायण भूतड़ा की रिपोर्ट पर आरोपी नितिन निवासी पालिया हातोद दिलीप परमार निवासी ग्राम मुरादपुरा विष्णु निवासी ग्राम रिंगनोदिया और गोकुल चौधरी निवासी सोलसिंदा के खिलाफ धारा 420 467 468 और 471 का प्रकरण दर्ज किया है। फरियादी शिवनारायण भूतड़ा ने बताया कि आरोपियों ने 20 सितंबर 2022 को बड़ोदिया क्षेत्र में किसानों की जमीन अपनी बताकर उससे 50 लाख रुपए हड़प लिए।
महिला की फेक आईडी बनाई
इंदौर। महिला की इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर अश्लील फोटो पोस्ट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। देवी इंदिरानगर पलासिया में रहने वाली महिला ने पुलिस को दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि इंस्टाग्राम पर उसके नाम से किसी अज्ञात व्यक्ति ने फेक आईडी बनाई और उसमें अश्लील फोटो पोस्ट कर दिए। पुलिस ने धारा 469 और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया और जांच के बाद आरोपी हेमंत पिता मोहन सिंह निवासी देपालपुर को गिरफ्तार किया है।
मनचला कर रहा था हरकत, पकड़ाया
इंदौर। महू थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला की रिपोर्ट पर आरोपी गणेश वर्मा निवासी डॉक्टर कॉलोनी महू को गिरफ्तार किया है। महिला ने पुलिस को बताया कि हमारे अपार्टमेंट में आरोपी गणेश वर्मा रहता है जो आते जाते अश्लील इशारा करता और सीढिय़ों से उतरते वक्त बुरी नियत से टच कर टल्ला मारता है और आए दिन अंडरवियर में अपार्टमेंट में घूमता रहता है जिससे वहां रहने वाली महिलाएं भी परेशान है। कल दोपहर गणेश वर्मा ने मेरे साथ छेड़छाड़ की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354 का केस दर्ज किया है।