Highlights

इंदौर

सात दिन में दो बार नजर आया बाघ

  • 21 Aug 2023

इंदौर। समीपस्थ महू में पिछले तीन माह से अधिक समय से महू व मानपुर वन क्षेत्र में बाघ का मूवमेंट जारी है। करीब एक माह से बाघ का मूवमेंट ना के बराबर नजर आ रहा था। अब एक बार फिर से बाघ का मूवमेंट बडग़ोंदा नर्सरी में देखा गया है। सात दिनों के भीतर यहां पर दो बार नर्सरी के कर्मचारियों को बाघ का मूवमेंट नजर आया है।
इसमें बाघ के पगमार्क व विस्टा भी कर्मचारियों ने देखी है। मई में बाघ का पहली बार मूवमेंट हुआ था। जिसके बाद लगातार बाघ ने मवेशी के साथ ही मलेंडी में एक व्यक्ति का भी शिकार किया था। पिछले कुछ समय से बाघ का किसी तरह का मूवमेंट नजर नहीं आ रहा था। कयास लगाए जा रहे थे कि बाघ बारिश शुरू होने के बाद जंगल की तरफ निकल गया है।
पिछले सात दिन के भीतर बडग़ोंदा नर्सरी में ही दो बार बाघ का मूवमेंट देखा गया है। यहां के कर्मचारियों ने रात के समय बाघ को प्रत्यक्ष देखा है। वहीं बाघ के पगमार्क व विस्टा भी मिली है। स्थानीय स्तर पर वन विभाग के अधिकारी बाघ को लेकर किसी भी तरह की पुष्टि नहीं कर रहे हैं। नर्सरी घने जंगल की तरह 120 हेक्टेयर में फैली हुई है। बारिश के बाद यहां पर भरपूर हरियाली भी आ गई है। साथ ही यहां पर बाघ को विचरण करने के लिए बेहतर माहौल मिल रहा है।
बाघ को यहां पर पानी के साथ ही शिकार के लिए जंगली सूअर, नील गाय आदि मिल रहे हैं। इसके पूर्व भी बाघ को यहां देवास से पौधे लेने आए वन विभाग के श्रमिकों ने देखा था। उस वक्त बाघ के फोटो व वीडियो भी वायरल हुए थे। जिस जगह मूवमेंट वहां की झाडिय़ों की सफाई करवाई यहां बडग़ोंदा नर्सरी में बाघ का जिस जगह पर मूवमेंट नजर आया है।
वह स्थान आवाजाही के मार्ग से सटा हुआ है। इस स्थान पर झाडिय़ां होने से अगर कोई जानवर बैठा है तो वह नजर नहीं आता है। मार्ग के आसपास सटी झाडिय़ों की सफाई करवाई है। ताकि नर्सरी के कर्मचारियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। महू. बडग़ोंदा नर्सरी में बाघ के पगमार्क मिले।