Highlights

इंदौर

सीताराम सुपर फास्ट डाक कावड़ यात्रा

  • 21 Jul 2022

45 घंटों में 750 किलोमीटर का सफर तय कर करेंगे रामरामेश्वर महादेव का अभिषेक
इंदौर ।  अरण्यधाम संत आश्रम सीताराम भक्त मंडल द्वारा सावन माह में सीताराम सुपर फास्ट डाक कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। नॉन स्टाप सीताराम सुपर फास्ट डाक कावड़ यात्रा का यह 8 वां वर्ष है। महंत श्रीश्री 108 रामजी बाबा के सान्निध्य में निकलने वाले डाक कावड़ यात्रा मंगलवार 26 जुलाई को दोपहर 12 बजे मां नर्मदा के उदगम स्थल अमरकंटक से निकलेगी जो 45 घंटे में 750 किलोमीटर का सफर तय कर गुरूवार 28 जुलाई को शहर पहुंचेगी। नान स्टाप रनिंग डाक कावड़ यात्रा   में भक्त इन्दौर पहुंचकर स्कीम नं. 78 स्थित रामरामेश्वर महादेव मंदिर में मां नर्मदा के उदगम स्थल अमरकंटक से लाए जल से भगवान का अभिषेक करेंगे। अरण्यधाम संत आश्रम सीताराम भक्त मंडल एवं महंत श्रीश्री 108 रामजी बाबा ने बताया कि 20 वर्षों से स्कीम नं. 78 अरण्यधाम आश्रम में अखण्ड रामायण पाठ, गौ सेवा, संत सेवा एवं अखण्ज ज्योत निरंतर जारी है। वहीं सुपर फास्ट कावड़ यात्रा में इच्छुक भक्त शामिल होने के लिए अरण्यधाम आश्रम में अपना पंजीयन करा सकते हैं।