Highlights

इंदौर

स्थायी हज हाउस की डिमांड

  • 10 Feb 2023

शहर काजी बोले जमीन के बदले कर सकते हैं जमीन ट्रांसफर
इंदौर। अब स्थायी हज हाउस की डिमांड उठ रही है। क्योंकि अब इंदौर में भी हज एम्बारकेशन पाउंट शुरू किया जा रहा है। इस पाइंट के शुरू होने से इंदौर-उज्जैन संभाग के हज यात्री इंदौर से हज यात्रा पर जा सकेंगे। इसे देखते हुए ही शहर काजी डॉ. मो. इशरत अली ने स्थायी हज हाउस की मांग की है। जब तक इंदौर में हज का एम्बारकेशन पाइंट रहा, तब तक यहां अस्थाई हज हाउस था। यहां की व्यवस्था भी हज कमेटी के लोगों के हाथों में थी। अस्थाई हज हाउस में सभी सुविधा उपलब्ध करा पाना भी संभव नहीं है। ऐसे में स्थायी हज हाउस की मांग उठ रही है।
शहर काजी बोले जमीन ट्रांसफर कर ले शहर काजी डॉ. मो. इशरत अली का कहना है कि प्रशासन ने सांवेर रोड पर स्थाई हज हाउस के लिए 3 एकड़ जमीन रिर्जव कर रखी है। मेरी स्टेट गवर्नमेंट और हज कमेटी से मांग है कि इंदौर में भी स्थायी हज हाउस बनाया जाए। ताकि हज पर जाने वाले यात्रियों को पूरी सुविधा मिल सके। जमीन भी रिर्जव है, अगर लगता है तो ईदगाह पर जो जमीन है उसे ट्रांसफर करके सदर बाजार में ही स्थायी हज हाउस बनाया जा सकता है। शहर काजी का कहना है कि सांवेर रोड की जमीन पर हज हाउस बनाए जाने के बजाए सदर बाजार में हज हाउस बनाया जाना चाहिए।
सदर बाजार में ही अस्थाई हज हाउस
शहर काजी ने बताया कि इंदौर में जो अस्थाई हज हाउस है वह सदर बाजार में ही है। शहर के बीच में होने से लोगों को आने-जाने में परेशानी नहीं होती है। ऐसे में अगर स्थाई हज हाउस इस क्षेत्र में बनेगा तो लोगों को दूर नहीं जाना पड़ेगा। देखा जाए तो स्थाई हज हाउस की बड़ी बिल्डिंग होने के साथ ही यहां पर रहने, खाने, साफ-सफाई सहित कई सुविधाएं रहती है।