Highlights

इंदौर

साधना शिविर के साथ ही होगा बाल संस्कार शिविर का आयोजन

  • 26 Apr 2022

इंदौर। शहर में कोरोना गाइडलाइन के अनुसार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस कड़ी में 26 अप्रैल को दिनभर शहर में विभिन्न संगठनों के कई कार्यक्रम होंगे।इसमें साधना शिविर होगा और नाम जप परिक्रमा भी निकलेगी।इसके भजन संध्या और ग्रीष्मकालीन बाल संस्कार शिविर का आयोजन भी होगा इस दौरान मास्क पहनने के साथ शारीरिक दूरी के नियम का पालनकर स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।
-ग्रीष्मकालीन जैनत्व बाल संस्कार शिविर एयरपोर्ट रोड स्थित पंच बालयति जिनालय पर सुबह होगा। इसमें 8 से 16 वर्ष आयु समूह के 600 से अधिक बच्चे सदाचार, अनुशासन एवं राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों के साथ जैन धर्म की शिक्षा प्राप्त करेंगे। इन्हें संस्कारित करने हेतु देश के विभिन्न शहरों से 15 से अधिक विद्वान आए है।
- नाम-जप परिक्रमा लक्ष्मी-वेंकटेश देवस्थान छत्रीबाग में सुबह 7.45 बजे निकलेगी। इसमे भक्त वेकेंट रमणा गोविंदा का जयघोष लगाते शामिल होंगे। परिक्रमा के बाद श्रृंगार दर्शन का सिलसिला दोपहर 12 बजे तक मंदिर के पट बंद होने तक चलेगा।वैशाख में गर्मी के चलते भगवान के शयन का समय संध्याकालीन सत्र में रात 9.30 बजे किया गया।
- नौ दिनी रामकथा मौनी बाबा आश्रम, बाणगंगा में प्रतिदिन शाम 4 से बजे से होगी। कथा सुलभ शांतु गुरुजी के मुखारबिंद से होगी। इसमें कथा प्रसंग के अनुसार उत्सव का आयोजन किया जाएगा।समापन अवसर पर भंडारा होगा।