इंदौर। गांधी नगर इलाके में चोरों ने एक घर को निशाना बनाया और ताला तोडक़र अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात उड़ा लिए।
पुलिस के अनुसार चोरी की वारदात सिद्धार्थ नगर में हुई। यहां रहने वाले बलराम पिता धन्नालाला देवड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे अपने घर पर ताला लगाकर कहीं पर गए थे, कल जब वापस लौटे तो मेन गेट का ताला टूटा था। अंदर जाकर देखा तो पता चला कि अज्ञात आरोपी ताला तोडक़र अंदर प्रवेश कर कमरे में रखी आलमारी से स्तेमाली चांदी का पाजेब,व चांदी के कदौरा,व सोने के कान का टाँप्स,चुरा कर ले गए। पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
कंटेनर से लाखों के टायर चोरी
कनाडिय़ा थाना क्षेत्र में कंटेनर में रखे लाखों रुपए के टायर चोरी जाने के मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार गजेंद्र पिता दलवीरसिंह तोमर निवासी ग्राम नगला उदेसी, जिला मथुरा उत्तरप्रदेश ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वारदात बायपास यूनो होटल के सामने हुई। वह कंटेनर में भरे ब्रीज स्टोन टायर कंपनी के 594 टायर लेकर रवाना हुआ था। रास्ते में उसने बायपास पर अपना कंटेनर खड़ा किया था। यहां से कोई लाखों रुपए कीमत के 60 से 67 छोटे बडे टायर कोई अज्ञात बदमाश कंटेनर का कंटेशनर वाहन का गेट तोडक़र ले गए।
इंदौर
सूने घर का ताला तोडक़र उड़ाए जेवरात
- 04 Aug 2023