इंदौर। राऊ थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाश घर से भगवान की चांदी की मूर्ति सहित नकदी चुरा ले गए।
पुलिस के मुताबिक फरियादी आकाश अग्रवाल निवासी साईनेचर कालोनी ने बताया कि 28 जुलाई को कोई अज्ञात चोर घर के गेट की ग्रील ताला तोड़ कर अन्दर घुसकर बच्चों की गूल्लक से पैसे और पत्नी के रुपये और चांदी की लक्ष्मीजी और गणेशजी की छोटी मूर्ति, कटोरी, चांदी की पतली पायजेब तीन जोड़ी, चांदी के तीन सिक्के, चांदी की बिछिया दो जोड़ चुराकर ले गए हैं। मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल चोरों का पता लगाने में जुटी है।
इसी प्रकार सूने घर से बदमाश मोबाइल, लैपटॉप चुरा ले गए। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है। एमआईजी थाना पुलिस के मुताबिक फरियादी कोमल बघेल 27 साल निवासी सेक्टर जे हाउस नं 65 एमआईजी कालोनी ने पुलिस को बताया कि 27 जुलाई को कोई अज्ञात व्यक्ति गैलरी का गेट खुला रह जाने से घर के अन्दर घुसा और घर में रखा एचपी कम्पनी का लैपटाप, मोबाइल, घड़ी, एक स्पीकर, एक गिटार, एक इलेक्ट्रिक टू व्हीलर चुरा कर ले गया।
उधर, घर में घुस अन्य सामान व नकदी चुराई। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परदेसी पुरा थाना पुलिस के मुताबिक फरियादी कलाबाई चावंडे 52 साल निवासी कुलकर्णी का भट्टा ने पुलिस को बताया कि 23 जुलाई को अज्ञात बदमाश फरियादी के करीब 60 हजार रुपए व अन्य सामान घर में घुसकर चुराकर ले गया। मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
इंदौर
सूने घर मेें घुसे चोर, नकदी और भगवान की चांदी की मूर्ति उड़ाई
- 30 Jul 2022