Highlights

इंदौर

सूने फ्लैट से चोर ले भागे नकदी और जेवरात

  • 07 Dec 2022

इंदौर।  जूनी इंदौर थाना क्षेत्र स्थित एक फ्लैट में रहने वाले व्यक्ति को ताला लगाकर शादी में जाना महंगा पड़ गया। चोरों ने वारदात को अंजाम देते हुए यहां से हजारों रुपए नकदी और जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया।
जूनी इंदौर पुलिस के मुताबिक घटना सरस्वती अपार्टमेंट राजमहल कॉलोनी की है। यहां एमजी रोड पर रेडीमेड का काम करने वाले अमित नंदवानी के पिता रहते हैं। वह रात में शादी में लॉक लगाकर गए हुए थे। इस दौरान बदमाशों ने उनके घर से करीब 40 हजार नगद और सोने की ज्वेलरी सहित अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। वहीं पड़ोस में रहने वाली महिला दीपा के फ्लैट के भी ताले चोरों ने तोड़े, लेकिन वहां से कुछ नहीं मिला। दीपा ने बताया कि उनका सेकंड फ्लोर पर भी एक फ्लैट है। वारदात के समय वह उसी फ्लैट में थी। इसके बाद चोरों ने नीचे बिल्डिंग के सामने बने एक पार्लर से कुछ नगद चोरी की। चोर यहां से नजदीक ऑरेंज कंट्री बिल्डिंग में भी घुसे।
अमित नंदवानी अपनी पत्नी ओर बच्चों के साथ सिलीकॉन सिटी में रहते हैं। सरवस्ती अपार्टमेंट स्थित फ्लैट में उनके पिता प्रकाशचंदन नंदवानी रहते हैं। वारदात की सूचना पर वह जूनी इंदौर आए थे। इसके बाद थाने पहुंचे। यहां पुलिस ने सिर्फ अमित के घर चोरी होने के मामले में एक ही एफआईआर दर्ज करने की बात कही। जिसमें दीपा के यहां किसी तरह का नुकसान नहीं होने पर शिकायत लिखने की बात से इंकार कर दिया। मामले में उन्होंने सीएम हेल्पलाइन पर मामले की शिकायत भी की है।
बदमाश बिल्डिंग के बाहर जाते ओर इलाके में दूसरी बिल्डिंग में टोह लेते सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक आसपास के थानों में भी फुटेज सौंपे गए हैं। बदमाशों की तलाश की जा रही है। रहवासियों के मुताबिक पहले भी इलाके में चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। इसके पहले थाना प्रभारी ने गश्त बढ़ाने की बात कही थी। लेकिन आसपास के इलाके के कई संदिग्ध नशे में यहां घूमते हैं।