इंदौर। हीरा नगर थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 136 में सूने घर को बदमाशों ने निशाना बनाया और जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार नगीना शर्मा पत्नी इंद्रजीत ने शिकायत दर्ज करवाई। उसने बताया कि वह काम के सिलसिले परिवार सहित बाहर गई हुई थी। शाम को घर पहुंची तो ताला टूटा हुआ था। कुछ अज्ञात चोर दिनदहाड़े घर का ताला तोड़कर अंदर घुसे और अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात सहित नगदी ले गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की तलाश कर रही है।
यहां भी वारदात को दिया अंजाम
एमआइजी थाना क्षेत्र की पाश कालोनी में लाखों की चोरी हो गई। खुली अलमारी से चोर लाखों रुपये कीमती आभूषण चुरा कर ले गए। कारोबारी ने पुलिस को नौकरानी और पेंटर पर शक जताया है। कुछ लोगों से पूछताछ भी चल रही है। एमआइजी पुलिस ने मंगलवार रात फरियादी मोहनलाल रामस्वरुप अग्रवाल निवासी एचआइजी कालोनी की शिकायत पर केस दर्ज किया है। अग्रवाल का चाय पत्ती का कारोबार है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह कुछ दिनों पूर्व बाहर गए थे। 5 दिसंबर को चोर सुबह से शाम के मध्य सोने के टाप्स, सोने की अंगूठियां, पेंडल चुराकर ले गए। अंगूठी और टाप्स में हीरे लगे हुए थे। कारोबारी के मुताबिक ज्वेलरी बेटी की है जो उनके घर में ही रहती है। उसने भूल से लाकर खुला छोड़ दिया था। टीआइ के मुताबिक कारोबारी ने बताया कि घर में दो नौकरानी और दो पुताई करने वाले पेंटर आए थे। शक है उन्होंने ही आभूषणों पर हाथ साफ किया है। पुलिस चारों से पूछताछ कर रही है। मोबाइल की टावर लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज भी निकाले जा रहे हैं।
इंदौर
सूने मकान से जेवरात नकदी ले भागे चोर
- 15 Dec 2022